18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Solar Eclipse: रविवार को है सूर्य ग्रहण, जानिए कुछ प्रमुख शहरों में कब से लग रहा सूतक

Highlights - ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले आरंभ हो जाता है सूतक काल, रविवार को लग रहा सदी का पहला सूर्यग्रहण - भारत में सूर्यग्रहण की शुरुआत द्वारका से होगी, यहां शनिवार रात 9 बजकर 56 मिनट पर आरंभ होगा सूतक - दिल्ली में शनिवार रात 10 बजकर 20 मिनट और मुंबई में 10 बजकर 43 मिनट से लग जाएगा सूतक

2 min read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Jun 20, 2020

solar eclipse

ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले आरंभ हो जाता है सूतक.

नई दिल्ली।

सूर्यग्रहण 21 जून 2020, रविवार को आषाढ़ अमावस्या के दिन लग रहा है। यह इस सदी का पहला सूर्यग्रहण (solar eclipse) है। देश के कुछ प्रमुख शहरों में सूर्यग्रहण कब से लगेगा और कब खत्म होगा। साथ ही, इन शहरों में इसका सूतक कब से लग रहा है, यह आपको हम यहां बता रहे हैं।

सूर्यग्रहण रविवार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और यह दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर खत्म होगा। हालांकि, हम आपको यह भी बता दें कि इस बीच में भारत में सूर्यग्रहण नहीं दिखाई देगा। इससे अलग भारत में सूर्यग्रहण की शुरुआत और इसका समापन विभिन्न समय पर तथा अलग-अलग जगहों पर होगा। इसी के अनुसार भारत में सूर्यग्रहण का सूतक और मोक्ष रहेगा।

भारत में सूर्यग्रहण की शुरुआत द्वारका से सुबह 9 बजकर 56 मिनट पर हो रही है। सबसे पहले सूर्यग्रहण यहां नजर आएगा और यहां ही सबसे पहले सूतक भी लगेगा। शास्त्रों के तहत सूर्यग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक आरंभ हो जाता है, जो 20 जून 2020 दिन शनिवार की रात 9 बजकर 56 मिनट से शुरू होगा। द्वारका में सूर्यग्रहण का मध्य 11 बजकर 30 मिनट और ग्रहण का मोक्ष 1 बजकर 19 मिनट 43 सेेकेंड तक रहेगा। यहां ग्रहण के दौरान सूर्य करीब 80 प्रतिशत तक छिप जाएगा।

इसके अलावा भारत के प्रमुख शहरों में सूर्यग्रहण का समय, सूतक और मोक्षकाल क्या होगा, यह हम आपको आगे बता रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में सूतक का आरंभ 20 जून की रात 10 बजकर 20 मिनट से होगा। यहां ग्रहण की शुरुआत रविवार सुबह 10 बजकर 20 से होगी और ग्रहण मध्य 12 बजकर 1 मिनट और मोक्षकाल 1 बजकर 48 मिनट पर होगा। यहां सूर्य करीब 95 प्रतिशत तक छिप जाएगा।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सूतक का आरंभ 20 जून की रात 10 बजकर 43 सेकेंड से होगा। यहां सूर्यग्रहण की शुरुआत रविवार को सुबह 10 बजकर 43 सेकेंड, ग्रहण का मध्य 11 बजकर 37 मिनट और मोक्षकाल 1 बजकर 28 मिनट पर होगा। यहां सूर्य करीब 70 प्रतिशत तक छिप जाएगा।

वहीं, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सूतक का आरंभ 20 जून की रात 10 बजकर 22 मिनट से होगा। यहां सूर्यग्रहण की शुरुआत रविवार सुबह 10 बजकर 22 मिनट, ग्रहण का मध्य 11 बजकर 59 मिनट और ग्रहण का मोक्षकाल 1 बजकर 41 मिनट होगा। यहां सूर्य करीब 45 प्रतिशत तक छिप जाएगा।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सूतक का आरंभ 20 जून की रात 10 बजकर 26 मिनट पर होगा। यहां सूर्यग्रहण की शुरुआत रविवार सुबह 10 बजकर 26 मिनट, ग्रहण का मध्य 12 बजकर 11 मिनट और ग्रहण का मोक्षकाल 1 बजकर 58 मिनट पर होगा। यहां सूर्य करीब 88 प्रतिशत तक छिप जाएगा।