
exam
फिरोजाबाद। बोर्ड परीक्षाओं से लेकर पुलिस भर्ती की परीक्षा तक फिरोजाबाद का सॉल्वर गैंग काफी सक्रिय रहता है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 17 सदस्य पकड़े गए हैं। इससे पहले भी पुलिस भर्ती परीक्षा के समय सॉल्वर गैंग के सदस्य फिरोजाबाद के टूंडला से पकड़े गए थे। पुलिस अब इस गैंग की जड़ों को तलाशने की कोशिश कर रही है।
अलग—अलग पकड़ा गया गैंग
गर्ग इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक ने 13 मुन्ना भाइयों को नकल करते हुए दबोचा है। इनके कागजात चेक करने पर फोटो नहीं मिले। आधार कार्ड व प्रवेश पत्र में अलग फोटो के शक होने पर पुलिस बुलाई तो पूरा मामला खुल गया। सभी को पुलिस को सौंप दिया। वहीं, भूदेवी इंटर कॉलेज में एक छात्रा और रामकिशन महाराज इंटर कॉलेज इटौरा में तीन मुन्ना भाइयों को दबोचा है। मटसेना थाने में सभी को भेज दिया। इनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है। बताते चलें हाईस्कूल की पहली पाली में हुई अंग्रेजी की परीक्षा में संकलन केंद्र पीडी जैन इंटर कॉलेज के अनुसार कुल 41817 छात्रों को परीक्षा देनी थी। शनिवार को 37122 छात्र ही उपस्थित हुए। इसमें 4690 छात्रों ने परीक्षा को छोड़ दिया। इंटर की परीक्षा में सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई। इसमें 104 छात्रों को परीक्षा देनी थी। केंद्र पर 95 छात्र ही उपस्थित रहे और 9 गैर हाजिर रहे।
इन दो केंद्रों पर पकड़े गए नकलची
हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा में दो छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। आछे लाल इंटर कॉलेज जेड़ाझाल एका में एक छात्र और तारा सिंह इंटर कॉलेज नौशहरा में एक छात्र को नकल करते हुए केंद्र व्यवस्थापक ने ही पकड़ लिया। नसीरपुर के नगला पिपरानी में फर्जी तरीके से परीक्षा देते हुए एक छात्रा को तहसीलदार ने पकड़ लिया। इंटर की छात्रा अपनी ममेरी बहन की जगह हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा दे रही थी। छात्रा को पुलिस को सौंप दिया। शनिवार को नगला पिपरानी के भूदेवी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर चल रहा था। बोर्ड में रजिस्टर छात्रा के स्थान पर ममेरी बहन परीक्षा दे रही थी। वह इंटर की छात्रा है। जब तहसीलदार सत्यप्रकाश ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया तो फर्जी तरीके से परीक्षा देते हुए पकड़ लिया। छात्रा ने तहसीलदार से कई बार झूठ बोला लेकिन छात्रा की एक नहीं चली। इस बारे में तहसीलदार का कहना है कि नगला पिपरानी के भूदेवी इंटर कॉलेज में छात्रा के स्थान पर ममेरी बहन को परीक्षा देते हुए पकड़ा है। फिलहाल छात्रा को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस जांच कर रही है।
जन्मतिथि बदलकर दे रहा था परीक्षा
रामकिशन महराज इंटर कॉलेज इटौरा में एसडीएम राजेश कुमार पहुंचे। केंद्र व्यवस्थापक ने जन्मतिथि बदलकर परीक्षा देते हुए छात्र शिव कुमार पुत्र कालीचरण को दबोच लिया। उसे तत्काल पुलिस को सौंप दिया। वह दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जब केंद्र व्यवस्थापक रामकिशन महाराज इंटर कॉलेज में फर्जी छात्रों की जांच कर रहे थे तभी एक छात्र को शक हुआ कि वह फंस जाएगा। इसके बाद आरोपी योगेंद्र कुमार पुत्र अशोक कुमार कॉपी को छोड़कर ही भाग गया। उसके पीछे पुलिस दौड़ी लेकिन तब तक वह परीक्षा केंद्र से बाहर चला गया।
गर्ग इंटर कॉलेज में भेद खोलते गए मुन्ना भाई
गर्ग इंटर कालेज इटौरा में जब मुन्ना भाई को दबोचा। उसने राज खोलना शुरू कर दिया। एक के बाद दो और फिर धीरे-धीरे 13 मुन्ना भाई दबोच लिए गए। ये सभी दूसरों की परीक्षा को ठेके पर सॉल्व करने के लिए आए थे। हालांकि अभी इनके एक गैंग के होने या अलग-अलग होने की बात पुलिस तफ्तीश में ही पता चल सकेगी। इनके पास से फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं।
गर्ग इंटर कॉलेज में ये सॉल्वर दबोचे गए
गर्ग इंटर कॉलेज इटौरा पर केंद्र व्यवस्थापक ने कलम किशोर पुत्र प्रताप सिंह के स्थान पर कौशल किशोर सिंह पुत्र प्रताप सिंह ग्राम सिकंदरपुर शिकोहाबाद, विष्णु वर्मा पुत्र गंगा सिंह के स्थान पर मोनू पुत्र मुन्ना लाल निवासी हरिहा शिकोहाबाद, दिनेश पुत्र सर्वेश के स्थान पर विनोद कुमार पुत्र हृदेश कुमार निवासी हरगनपुर, विवेक पुत्र कुंवरपाल सिंह के स्थान पर वीकेश पुत्र कुंवर पाल निवासी घाघऊ, अजीत कुमार पुत्र दीवान सिंह के स्थान पर प्रवीन कुमार पुत्र दीवान सिंह निवासी फलरई, अवनीश पुत्र राम हरि के स्थान पर सूरज पुत्र पप्पू सिंह निवासी छटनपुर नसीरपुर, अजय पुत्र बृजनंदन के स्थान पर अनुभव पुत्र सूर्यपाल निवासी अरमरा जाट, अजय सिंह पुत्र राज कुमार के स्थान पर प्रशांत पुत्र ओमवीर सिंह निवासी जफराबाद मक्खनपुर, सुमित कुमार पुत्र बलवीर के स्थान पर प्रशांत पुत्र जंडैल सिंह निवासी नगला वैद अलहदादपुर, विकास कुमार पुत्र विनोद कुमार के स्थान पर देने वाले छात्र ने सही नाम नहीं बताया, प्रहलाद सिंह पुत्र गुलाब सिंह के स्थान पर रमाकांत पुत्र शादी लाल निवासी धौरऊ, उमेश यादव पुत्र धर्मवीर के स्थान पर राहुल कुमार पुत्र चरन सिंह निवासी अरमरा जाट, सुंदर सिंह पुत्र फतेह सिंह के स्थान पर सुमित पुत्र फतेह सिंह निवासी जफराबाद मक्खनपुर परीक्षा देते हुए दबोचे गए।
Published on:
23 Feb 2020 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
