5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु में लॉकडाउन से कुछ और राहत, चाय सहित स्टैंडअलोन दुकानें खोलने की छूट

नए आदेश के बावजूद दुकानों पर बैठकर चाय पीने पर रोक किराना और सब्जी की दुकानें सुबह 6 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल पहले की तरह जरूरी

less than 1 minute read
Google source verification
lockdown Chennai

नई दिल्ली। तमिलनाडु सरकार ( Tamilnadu Government ) ने कोरोना वायरस ( Coronavirus ) संकट और लॉकडाउन 3.0 ( Lockdown 3.0 ) के बीच प्रदेश के लोगों को कुछ और क्षेत्रों में राहत दी है। प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि लोग अब चाय, कपड़े व अन्य दुकान भी खोल पाएंगे। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पहले की तरह करना होगा पालन।

तमिलनाडु सरकार की ओर से जारी आदेश में रेड जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में और राहत देने की घोषणा की गई हैं। सरकार ने 11 मई से चाय की दुकानें, कपड़ा भंडार, हार्डवेयर की दुकानों के साथ स्टैंडअलोन दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है।

हालांकि, पहले की तरह लोग दुकानों में बैठकर चाय की चुस्की का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। यानि दुकानों में बैठकर चाय पीने पर पहले की तरह रोक जारी है।

सरकार ने सोमवार से पूरे तमिलनाडु में किराना और सब्जी की दुकानों को खुली रखने का समय शाम 5 बजे से बढ़ाकर 7 बजे तक कर दिया है। किराना और सब्जी की दुकानों सुबह 6 बजे से खोली जा सकती हैं।

इससे पहले एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया शनिवार को निजी कंपनियों को 33 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दे दी गई है।

बता दें कि देशभर में कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन 3.0 लागू है। तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण से बड़े पैमाने पर प्रभावित हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल की तरह तमिलनाडु भी कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने का सिलसिला जारी है।

इसके बावजूद सरकार ने लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए कुछ और छूट दी हैं। लेकिन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन करते रहने को कहा है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग