नई दिल्लीः दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री सोंग यंग-मू ने शुक्रवार को दिल्ली में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने पारस्परिक हितों के मुद्दों, रक्षा और सुरक्षा में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। इस बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने भी शिरकत की। इससे पहले दिल्ली पहुंचने पर दक्षिण कोरियाई रक्षामंत्री का शानदार स्वागत किया गया। बता दें कि जुलाई में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन भी भारत दौरे पर आए थे।