मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जहां तक समाजवादी पार्टी के कुनबे का कलह है, उत्तरप्रदेश की जनता इन पांच दिनों के कुनबे की कलह में कोई रुचि नहीं रखती है बल्कि पांच सालों के कुनबे के कुशासन का हिसाब मांग रही है । मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस तरह से आपसी तू तू मैं मैं और आपसी सिर फुटौव्वल के नाटकीय घटनाक्रम से समाजवादी पार्टी की सरकार पिछले पांच वर्षो में उत्तरप्रदेश के लोगों पर हुए अत्याचार, सरकार के नाकारापन, भ्रष्टाचार और कुशासन के कलंक को नहीं छिपा सकती है। इसलिए उन्हें उत्तरप्रदेश की जनता को सूद-ब्याज के साथ हिसाब किताब देना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में भाजपा सबसे मजबूत विकल्प है। मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पांच वर्षो के शासन को लोग पहले देख परख चुके हैं। बसपा, मायावती के पास उत्तरप्रदेश के विकास एवं सुशासन का कोई ब्लूप्रिंट नहीं है।