18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा और बसपा के पास नहीं है विकास का ब्लूप्रिंट- नकवी

नकबी ने कहा कि कांग्रेस आज की तारीख में पोलिटिकल पाखंड का पासवर्ड बन गई है । इसका नतीजा यह है कि अब कांग्रेस से जनता दूर रहना ही पसंद करती है। 

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Sep 18, 2016

mukhtar abbas naqvi

mukhtar abbas naqvi

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में खाट सभा कांग्रेस की बची-खुची खटिया खड़ी करने के लिए काफी है कांग्रेस का पोलिटिकल पाखंड । और समाजवादी पार्टी के कुनबे की कलह की आड़ में अखिलेश सरकार नाकारापन, भ्रष्टाचार और कुशासन के कलंक को नहीं छिपा सकती और उसे पांच वर्षो का हिसाब देना होगा। नकबी ने कहा कि मायावती की बसपा के पांच वर्षो के शासन को लोग पहले देख परख चुके हैं, जिनके पास उत्तरप्रदेश के विकास एवं सुशासन का कोई ब्लूप्रिंट नहीं है। ऐसे में राज्य में भाजपा सबसे मजबूत विकल्प है।

नकबी ने कहा कि कांग्रेस आज की तारीख में पोलिटिकल पाखंड का पासवर्ड बन गई है । इसका नतीजा यह है कि अब कांग्रेस से जनता दूर रहना ही पसंद करती है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को खुद आत्मचिंतन करना चाहिए कि उनकी कौन सी ऐसी नकारात्मक नीतियां हैं जो उसे जनता से दूर कर रही है।

नकवी ने कहा कि जहां तक उत्तरप्रदेश का सवाल है, कांग्रेस कभी समाजवादी पार्टी और कभी बसपा के साथ जुड़ी और केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के दौरान भी सपा, बसपा सहयोगी पार्टी रही। कांग्रेस उत्तरप्रदेश में एक पिछलग्गू पार्टी बन कर रही गई है। उन्होंने कहा कि इस खटिया सभा, खटिया कार्यक्रम से कांग्रेस की बची-खुची खटिया भी खड़ी हो जायेगी और उसे कोई लाभ नहीं होने वाला है।

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जहां तक समाजवादी पार्टी के कुनबे का कलह है, उत्तरप्रदेश की जनता इन पांच दिनों के कुनबे की कलह में कोई रुचि नहीं रखती है बल्कि पांच सालों के कुनबे के कुशासन का हिसाब मांग रही है । मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस तरह से आपसी तू तू मैं मैं और आपसी सिर फुटौव्वल के नाटकीय घटनाक्रम से समाजवादी पार्टी की सरकार पिछले पांच वर्षो में उत्तरप्रदेश के लोगों पर हुए अत्याचार, सरकार के नाकारापन, भ्रष्टाचार और कुशासन के कलंक को नहीं छिपा सकती है। इसलिए उन्हें उत्तरप्रदेश की जनता को सूद-ब्याज के साथ हिसाब किताब देना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में भाजपा सबसे मजबूत विकल्प है। मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पांच वर्षो के शासन को लोग पहले देख परख चुके हैं। बसपा, मायावती के पास उत्तरप्रदेश के विकास एवं सुशासन का कोई ब्लूप्रिंट नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तरप्रदेश में सुशासन के साथ भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त विकास और विकास युक्त व्यवस्था लागू करने के ब्लूप्रिंट के साथ चुनाव के मैदान में जायेगी और डंके की चोट पर जनता के बीच जा रही है कि उत्तरप्रदेश में एक वर्ष के अंदर भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त व्यवस्था तथा विकास के साथ सुशासन स्थापित करेगी। इसके साथ ही एक ऐसा तंत्र बनाएगी जिसमें गुंडे एवं भ्रष्टाचारी कानून के शिकंजे में होंगे एवं जनता सुरक्षित महसूस करेगी।

ये भी पढ़ें

image