21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवमी पर खास तरीके से सजा मां वैष्णो देवी का दरबार, घर बैठे कीजिए माता के दर्शन

शरदीय नवरात्र पर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा है। पूरा माहौल भक्ती के रंग में रंगा हुआ है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Sep 29, 2017

vaishno davi

शरदीय नवरात्र पर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा है। पूरा माहौल भक्ती के रंग में रंगा हुआ है। देखिए टीम पत्रिका द्वारा वैष्णो देवी से भेजी गई चुनिंदा तस्वीरें। अन्य तस्वीरें अगली स्लाइड में

vaishno davi

इस खास अवसर पर श्री वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर वैष्णो देवी भवन को खास विदेशी फूलों से सजाया गया है। साथ ही भक्तों को विशेष व्रत सामाग्री भी प्रदान की जा रही है। अन्य तस्वीरें अगली स्लाइड में

vaishno davi

पूरे नवरात्र के दौरान माता वैष्णो देवी के श्रृगांर के लिए खास तौर पर पांच देशों से फूल मंगवाए गए। अन्य तस्वीरें अगली स्लाइड में

vaishno davi

माता की पिंडियों के अलावा प्राचीन गुफा द्वार और आरती स्थल भी विशेष रुप से सजाया गया है। अन्य तस्वीरें अगली स्लाइड में

vaishno davi

बेशक इन फूलों में देशी खूश्बू नहीं है लेकिन रंग बिरंगे इन फूलों को देख भक्तों की थकान मानो खत्म हो जा रही है। अन्य तस्वीरें अगली स्लाइड में

vaishno davi

पूरे परिसर और भवन को नवमी और दशमी के लिए खास लाइटिंग और साऊंड सिस्टम लगाए गए हैं। शरदीय नवरात्र के नवमी की सुबह तक करीब 3 लाख भक्तों ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए हैं।