
शरदीय नवरात्र पर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा है। पूरा माहौल भक्ती के रंग में रंगा हुआ है। देखिए टीम पत्रिका द्वारा वैष्णो देवी से भेजी गई चुनिंदा तस्वीरें। अन्य तस्वीरें अगली स्लाइड में

इस खास अवसर पर श्री वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर वैष्णो देवी भवन को खास विदेशी फूलों से सजाया गया है। साथ ही भक्तों को विशेष व्रत सामाग्री भी प्रदान की जा रही है। अन्य तस्वीरें अगली स्लाइड में

पूरे नवरात्र के दौरान माता वैष्णो देवी के श्रृगांर के लिए खास तौर पर पांच देशों से फूल मंगवाए गए। अन्य तस्वीरें अगली स्लाइड में

माता की पिंडियों के अलावा प्राचीन गुफा द्वार और आरती स्थल भी विशेष रुप से सजाया गया है। अन्य तस्वीरें अगली स्लाइड में

बेशक इन फूलों में देशी खूश्बू नहीं है लेकिन रंग बिरंगे इन फूलों को देख भक्तों की थकान मानो खत्म हो जा रही है। अन्य तस्वीरें अगली स्लाइड में

पूरे परिसर और भवन को नवमी और दशमी के लिए खास लाइटिंग और साऊंड सिस्टम लगाए गए हैं। शरदीय नवरात्र के नवमी की सुबह तक करीब 3 लाख भक्तों ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए हैं।