
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बीच देश के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन कुछ ही देर में होने वाला है। इसके लिए दर्शकों के लिए खास व्यवस्था की गई है। खास बात तो यह है कि कोरोना वायरस सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सिर्फ 25 हजार दर्शकों को ही परेड देखने की इजाजत मिली है। ऐसा पहली बार है जब परेड के लिए दर्शकों की सीमा तय की गई है। वहीं दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था का भी खास ध्यान रखा गय है। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कुर्सियों को फासले पर रखा गया है। एक गज की दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए दर्शकों की बैठने की व्यवस्था की गई है।
आपको बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड विजय चौक से शुरू होगी जो कि नेशनल स्टेडियम तक जाएगी। पहले इस परेड का आयोजन राजपथ से शुरू होकर लाल किले तक होती थी। वहीं इस बार किसी विशेष मेहमान को भी आमंत्रित नहीं किया गया है। देश के राष्ट्रपति तिरंगा फहराएंगे और परेड शुरू हो जाएगी।
Updated on:
26 Jan 2021 09:23 am
Published on:
26 Jan 2021 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
