मुंबई। मुंबई फ्रीवे पर तेज रफ्तार का कहर फिर देखा गया है। फ्री वे पर एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसके चलते बस में बैठे 11 छात्र घायल हो गए । बताया जा रहा है कि यह बस मुंबई से मंडला जा रही थी।
हालांकि अभी तक बस दुर्घटना के सटीक कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से ऐसा हुआ।ड्राइवर का कहना है कि तेज रफ्तार एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर से टकरा गई।घायल छात्रों का पास के ही एक अस्पताल में इलाज करवाया गया।