21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पाइस जेट का मॉनसून ऑफर, 999 रूपए में करें हवाई यात्रा

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट यात्रियों के लिए लेकर आई "मॉनसून ऑफर", 999 रुपए में करें हवाई यात्रा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Subhesh Sharma

Jul 28, 2015

Spicejet-4

Spicejet-4

नई
दिल्ली। एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट यात्रियों के लिए अब "मॉनसून ऑफर" लेकर आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पाइसजेट के अलावा जेट एयरवेज और इंडिगो भी 999 रूपए
में इक्नॉमी क्लास में हवाई यात्रा करने का ऑफर दे रही है।

स्पाइस जेट अपने
डोमेस्टिक नेटवर्क के लिए 999 रूपए में हवाई यात्रा करने का ऑफर लेकर आई है। इसमें
टैक्स व फीस शामिल नहीं है। ये ऑफर सीमित समय तक के लिए ही है।

तीन दिनों की
इस सेल की घोषणा मंगलवार को की गई। जिसकी बुकिंग 30 जुलाई रात 12 बजे तक कराई जा
सकती है। आपको बता दें कि इस ऑफर के तहत यात्री एक बार टिकट बुक कराने के बाद रिफंड
नहीं कर सकते हैं।

ये सेल स्पाइस जेट के कॉल सेंटर या एयरपोर्ट टिकट ऑफिसों पर
अवलेबल नहीं है। साथ ही इस ऑफर के तहत टिकटों की ग्रुप बुकिंग भी नहीं कराई जा सकती
है। ये ऑफर "फर्स्ट कम-फर्स्ट सर्व्ड" पर आधारित है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग