25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान संगठनों में फूट के संकेत, किसानों की 32 यूनियन करेंगी केंद्र से बात

पंजाब किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आरएस मनसा ने कहा कि सभी 32 यूनियन आज दोपहर 3 बजे सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Dec 01, 2020

split Signs in farmers organizations, Punjab union will talk to center

split Signs in farmers organizations, Punjab union will talk to center

नई दिल्ली। दोपहर तीन बजे केंद्र सरकार के साथ किसानों की बैठक कॉल की गई है। इस बैठक में 32 किसान यूनियनों को बुलाया गया है। जबकि सुबह ही बयान आया है कि देश में 500 किसान यूनियन है। ऐसे में सिर्फ 32 को ही बुलाने का क्या फायदा है? पंजाब किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आरएस मनसा के ताजा बयान के अनुसार 3 बजे की बैठक में 32 यूनियन हिस्सा लेने वाले हैं। सुबह से लेकर अब तक पूरे घटनाक्रम में किसान संगठनों में फूट के संकेत साफ देखने को मिल रहे हैं।

पंजाब किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आरएस मनसा ने कहा कि वो आज दोपहर 3 बजे सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेंगे। जबकि इससे पहले पंजाब किसान संघर्ष समिति के सुखविंदर एस सब्रान ने बयान दिया था कि देश में किसानों के 500 से अधिक समूह हैं, लेकिन सरकार ने केवल 32 समूहों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। बाकी को सरकार द्वारा नहीं बुलाया गया है। हम तब तक बातचीत नहीं करेंगे, जब तक सभी समूहों को नहीं बुलाया जाता।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग