8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिसर्च रिपोर्ट: स्पूतनिक-वी का टीका डेल्टा वेरिएंट पर किसी अन्य वैक्सीन की तुलना में ज्यादा प्रभावी

डेल्टा वेरिएंट का पहला केस भारत में ही गत वर्ष अक्टूबर में दर्ज किया गया था। स्पूतनिक-वी रूस की प्रत्यक्ष निवेश कोष यानी आरडीआईएफ और गामालेया संस्थान को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिलने के बाद देश के वैक्सीनेशन कैंपेन में सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के अलावा तीसरी टीके और पहले विदेशी विकल्प के तौर पर सामने आई है।  

2 min read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Jun 16, 2021

sputnik.jpg

नई दिल्ली।

रूस की कंपनी स्पूतनिक का दावा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के डेल्टा वेरिएंट से निपटने में उनकी वैक्सीन किसी अन्य कंपनी की वैक्सीन की तुलना में ज्यादा प्रभावी है। भारत में स्पूतनिक-वी का निर्माण डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरी कर रही है। यह वैक्सीन गत 18 मई से देश में वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए कोविन ऐप पर कुछ प्रमुख शहरों के लिए उपलब्ध है।

दरअसल, डेल्टा वेरिएंट का पहला केस भारत में ही गत वर्ष अक्टूबर में दर्ज किया गया था। स्पूतनिक-वी रूस की प्रत्यक्ष निवेश कोष यानी आरडीआईएफ और गामालेया संस्थान को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिलने के बाद देश के वैक्सीनेशन कैंपेन में सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के अलावा तीसरी टीके और पहले विदेशी विकल्प के तौर पर सामने आई है।

यह भी पढ़ें:- ब्रिटेन ने कबूला सच, कोरोना महामारी से निपटने के लिए पांच साल से कर रहा था तैयारी

कुछ दिन पहले सामने आया था कि फाइजर, एस्ट्राजेनेका के टीके कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट से बचा सकते हैं। डेल्टा वेरिएंट ब्रिटेन के अल्फा वेरिएंट से अधिक खतरनाक है। पब्लिक हेल्थ स्कॉटलैंड और यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग, ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने पाया कि फाइजर बायोएनटेक की वैक्सीन ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन की तुलना में अधिक प्रभावी है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन का उत्पादन भारत में कोविशील्ड के नाम से हो रहा है।

इस शोध में बीते गत 1 अप्रैल से 6 जून तक के आंकड़ों का अध्ययन किया गया है। शोधकर्ताओं की टीम ने इस बीच सार्स-सीओवी-2 के संक्रमण के 19 हजार 543 केस का अध्ययन किया। इनमें 377 लोगों को स्कॉटलैंड में कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इनमें से 7 हजार 723 सामुदायिक मामलों और अस्पतालों में भर्ती मरीजों के 134 केस में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट का पता चला।

यह भी पढ़ें:- बढ़ाई चिंता: कोरोना वायरस के जिस वेरिएंट ने भारत में तबाही मचाई, अब वह कई और देशों में पहुंच गया

यही नहीं, अध्ययन में यह भी सामने आया कि फाइजर की वैक्सीन ने दूसरे डोज के दो हफ्ते बाद अल्फा वेरिएंट के खिलाफ 92 प्रतिशत संरक्षण और डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 79 प्रतिशत संरक्षण प्रदान किया। इसी तरह ऐस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन डेल्टज्ञ वेरिएंट के खिलाफ 60 प्रतिशत सुरक्षित है, जबकि अल्फा वेरिएंट के खिलाफ यह 73 प्रतिशत तक सुरक्षित पाया गया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग