18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू कश्मीर: 30 साल में सबसे ठंडा श्रीनगर, माइनस 8.8 डिग्री नीचे पहुंचा पारा

Weather Forecast : श्रीनगर में शनिवार को तापमान माइनस 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा ये इस सीजन की सबसे ठंडी रात थी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान पिछले 30 साल में सबसे कम दर्ज किया गया  

2 min read
Google source verification
Srinagar records lowest temperature in last 30 yrs at -8.8 degree C

Srinagar records lowest temperature in last 30 yrs at -8.8 degree C

Weather Forecast : जनवरी का महीना खत्म होने को है लेकिन देशभर में अब भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।वहीं श्रीनगर में न्यूनतम तापमान पिछले 30 साल में सबसे कम दर्ज किया गया। जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शनिवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 8.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

अगले 2 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने के आसार, कड़ाके की ठंड के साथ हो सकती है बूंदाबांदी

श्रीनगर में तो माइनस 8.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। ऐसा अब से 30 साल पहले 1991 को हुआ था। जब शहर का तापमान इतना नीचे गिरा हो।जम्मू-कश्मीर में ठंड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां कि डल झील पूरी तरह से जम गई है। वैसे झील के हिस्से हले से ही जमने लगे थे लेकिन बीती रात पूरी झील बर्फ में तब्दील हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस 8.8, पहलगाम में माइनस 12.7 और गुलमर्ग में माइनस 10 डिग्री सेल्सियस रहा।जीगुंड में तापमान शून्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

घाटी में ठंड की वजह से पाइपलाइनों में पानी जमने के साथ सभी जलस्रोत भी जम गए हैं और गया है। घाटी में ‘चिल्लई-कलां’ रविवार को खत्म हो रहा है , लेकिन कश्मीर के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिल रही है। अगले कुछ दिनों तक तापमान शून्य से नीचे ही रहने की संभावना है।

एक बार फिर नया पश्चिम विक्षोभ होगा सक्रिय, इन जिलों में बारिश होने की संभावना

बता दें जम्मू-कश्मीर में 'चिल्लई-कलां' का आज अंतिम दिन है। 'चिल्लई-कलां' के दौरान कश्मीर घाटी में 40 दिनों तक भीषण ठंड रहती है और तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला जाता है। इस साल ये 21 दिसंबर को शुरू हुआ था और आज यानी 31 जनवरी को खत्म हो रहा है। घाटी में 'चिल्लई-कलां' के खत्म होने के बाद 'चिल्लई-खुर्द' चलेगा जो 20 दिनों तक रहेगा। इसके खत्म होते ही जम्मू-कश्मीर में ‘चिल्लई-बच्चा' शुरू हो जाएगा और ये 10 दिन का चलेगा।