22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टर्लिंग बायोटेक फ्रॉड: अहमद पटेल के बेटे फैसल पर कस सकता है शिंकजा, ED ने जारी किया समन

ईडी की नजर अब स्‍टर्लिंग बायोटेक जांच पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे की भूमिका संदिग्‍ध इस मामले में फैसल से पूछताछ कर सकती है ईडी

2 min read
Google source verification
faisal_patel.jpg

नई दिल्‍ली। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल पर शिकंजा करने की तैयारी है। ईडी ने स्टर्लिंग बायोटेक केस में अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल को पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की टीम फैसल पटेल से इससे पहले भी पूछताछ की थी।

केंद्रीय जांच एजेंसियां लोन घोटाला करने वाली गुजरात की फार्मा सेक्टर की कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक के संचालकों से अहमद पटेल के बेटे और दामाद के संबंधों की जांच कर रही है।

राम जेठमलानी: एक ऐसा वकील जो इंदिरा गांधी के हत्यारों का केस लड़ने की दिखाई थी हिम्‍मत

बायोटेक के संचालकों से संबंधों की जांच कर रही है ईडी

बता दें कि फार्मा कंपनी के प्रमोटर संदेसरा बंधुओं ने 14,500 करोड़ का बैंक लोन फ्रॉड किया था। संदेसरा बंधुओं ने स्टर्लिंग बायोटेक के नाम पर 5,383 करोड़ का लोन लिया था।

इस मामले में पहले भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की टीम ने फैसल पटेल से पूछताछ की थी। केंद्रीय जांच एजेंसियां लोन घोटाला करने वाली गुजरात की फॉर्मा सेक्टर की कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक के संचालकों से अहमद पटेल के बेटे और दामाद के संबंधों की जांच कर रही है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिवसेना BJP से कम सीटों पर भी एक साथ चुनाव लड़ने को तैयार

क्या है स्टर्लिंग बायोटेक मामला

दरअसल, गुजरात में फार्मा क्षेत्र की इस कंपनी का संचालन वड़ोदरा का संदेसरा घराना करता है। आरोप है कि फॉर्मा कंपनी के प्रमोटर संदेसरा बंधुओं नितिन और चेतन तथा दीप्ति संदेसरा ने 14,500 करोड़ रुपए का बैंक लोन फ्रॉड किया था।

लोन का भुगतान न करने पर पकड़े जाने की डर से संदेशरा बंधु देश छोड़कर भाग गया। सरकार उन्हें भगोड़ा घोषित कर चुकी है। गुजरात के संदेसरा बंधु अपनी शानोशौकत के लिए भी जाने जाते थे। कारोबार बढ़ाने की बात कहकर संदेसरा बंधुओं ने स्टर्लिंग बायोटेक के नाम पर 5383 करोड़ का लोन लिया था।

यह लोन आंध्रा बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के समूह ने दिया था। मगर उन्होंने जानबूझकर इसे नहीं चुकाया। बैंकों की शिकायत पर आखिरकार सीबीआई ने अक्टूबर 2017 में फार्मा कंपनी के प्रमोटर नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।

स्पेस वार में भारत से इसलिए पिछड़ गया पाकिस्तान