
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज दूसरे केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों और किसानों के साथ-साथ रेहड़ी-पटरी वालों के लिए भी राहत का ऐलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंन कहा कि- आर्थिक पैकेज के तहत केंद्र सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स (Street Vendors) के लिए 5 हजार करोड़ रुपए की लिक्विडिटी (Special Liquidity Plan) मुहैया कराने की घोषणा की है। केंद्र सरकार की इस योजना से देश भर के करीब 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ फायदा मिलेगा।
10 हजार रुपए होगी वर्किंग कैपिटल
वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना को एक महीने के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। इसके तहत हर स्ट्रीट वेंडर को केंद्र सरकार की ओर से 10,000 रुपए का वर्किंग कैपिटल (Working Capital) मुहैया कराएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो रेहड़ी वाले डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा।
आर्थिक मंदी से उभरने में मिलेगी सहायता
वित्त मंत्री ने कहा कि- इस स्कीम से स्ट्रीट वेंडर आर्थिक मंदी से बाहर आ सकेंगे। इसके तहत सरकार रेहड़ी वर्कर्स को कर्ज देने की सुविधा मुहैया कराएगी। इसके साथ ही, जिन वर्कर्स की क्रेडिट रिपेमेंट हिस्ट्री (Incentivized Credit Repayment) बेहतर रहेगी, उन्हें सरकार की तरफ से रिवॉर्ड भी दिया जाएग।
आर्थिक पैकेज के बारे में जानकारी दे रही हैं वित्त मंत्री
गौर हो, देश को आर्थिक मंदी से निकालकर आत्म निर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया है। दो दिन से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसके पैकेज के बारे में लगातार जानकारी दे रही हैं कि पैसा किस-किस क्षेत्र में खर्च होगा। पहले दिन उन्होंने छोटे एवं कुटीर उद्योगों के लिए घोषणाएं कीं। आज दूसरे दिन उन्होंने गरीब, प्रवासी मजदूरों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए राहत की घोषणा की है।
Updated on:
14 May 2020 06:33 pm
Published on:
14 May 2020 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
