22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेहड़ी वालों को काम के लिए मिलेगा 10 हजार रुपया, स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 5 हजार करोड़ रुपए की स्कीम

रेहड़ी वालों को सरकार का बड़ा तोहफाकाम शुरू करने के लिए दिया जाएगा 10,000 रुपयानई स्कीम से आर्थिक मंदी से बाहर आ सकेंगे स्ट्रीट वेंडर

2 min read
Google source verification

image

Navyavesh Navrahi

May 14, 2020

rahrdi_wala.jpg

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज दूसरे केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों और किसानों के साथ-साथ रेहड़ी-पटरी वालों के लिए भी राहत का ऐलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंन कहा कि- आर्थिक पैकेज के तहत केंद्र सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स (Street Vendors) के लिए 5 हजार करोड़ रुपए की लिक्विडिटी (Special Liquidity Plan) मुहैया कराने की घोषणा की है। केंद्र सरकार की इस योजना से देश भर के करीब 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ फायदा मिलेगा।

10 हजार रुपए होगी वर्किंग कैपिटल

वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना को एक महीने के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। इसके तहत हर स्ट्रीट वेंडर को केंद्र सरकार की ओर से 10,000 रुपए का वर्किंग कैपिटल (Working Capital) मुहैया कराएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो रेहड़ी वाले डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा।

आर्थिक मंदी से उभरने में मिलेगी सहायता

वित्त मंत्री ने कहा कि- इस स्कीम से स्ट्रीट वेंडर आर्थिक मंदी से बाहर आ सकेंगे। इसके तहत सरकार रेहड़ी वर्कर्स को कर्ज देने की सुविधा मुहैया कराएगी। इसके साथ ही, जिन वर्कर्स की क्रेडिट रिपेमेंट हिस्ट्री (Incentivized Credit Repayment) बेहतर रहेगी, उन्हें सरकार की तरफ से रिवॉर्ड भी दिया जाएग।

आर्थिक पैकेज के बारे में जानकारी दे रही हैं वित्त मंत्री

गौर हो, देश को आर्थिक मंदी से निकालकर आत्म निर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया है। दो दिन से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसके पैकेज के बारे में लगातार जानकारी दे रही हैं कि पैसा किस-किस क्षेत्र में खर्च होगा। पहले दिन उन्होंने छोटे एवं कुटीर उद्योगों के लिए घोषणाएं कीं। आज दूसरे दिन उन्होंने गरीब, प्रवासी मजदूरों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए राहत की घोषणा की है।