
भारतीय जनता पार्टी।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Election 2020 ) में भले ही पीछे चल रही है लेकिन 2015 के मुकाबले पार्टी का उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। न सिर्फ सीटों के मामले में बल्कि वोट प्रतिशत ( Vote Percentage ) के लिहाज से बीजेपी(BJP )ने बेहतर छलांग लगाई है।
2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 32 प्रतिशत वोट मिले थे। कांग्रेस ने लगभग 10 प्रतिशत वोट मिले। अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) की आप को 54 प्रतिशत पॉप्यूलर वोट मिले थे। उसकी तुलना में जो ताजा रूझान और नतीजे ( Delhi Election Latest trends and Result )पर सामने आ रहे हैं, उसके मुताबिक बीजेपी को 2020 में 43 परसेंट से ज्यादा वोट मिले हैं।
हालांकि ये आंकड़ा कुछ राउंड की काउंटिंग के बाद का है लेकिन रुझान क्लीयर है। इस बढ़े हुए वोट प्रतिशत के बूते बीजेपी 20 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को महज तीन सीटों से संतोष करना पड़ा था। कांग्रेस की पूरी तरह खत्म दिखाई दे रही है। पार्टी को लगभग 4.5 प्रतिशत वोट मिले हैं। यानी कांग्रेस को पांच प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
हालांकि असली झटका अरविंद केजरीवाल को लगा है। आपको 2015 में मिले 54 प्रतिशत वोट के मुकाबले इस बार 49 प्रतिशत वोट मिलने का रुझान है। इस लिहाज से बीजेपी का परफॉरमेंस बढ़िया है। खासकर तब जब बीजेपी ने दिल्ली के दंगल में देर से दम लगाया। हालांकि नतीजों की बात करें तो अरविंद केजरीवाल का तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनना तय दिख रहा है।
Published on:
11 Feb 2020 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
