नई दिल्ली। सिंगापुर में आज अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच ऐतिहासिक मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस ऐतिहासिक बैठक पर दुनिया भर के देशों की नजर टिकी है। वहीं, सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने यूएस-नॉर्थ कोरिया समिट को लेकर रेत पर एक आकर्षक तस्वीर उकेरी है। उडीसा के पुरी में रेप पर बनी डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग की यह तस्वीर दुनिया को शांति का संदेश दे रही हैं। सुदर्शन के अनुसार इस तस्वीर को बनाने में चार टन रेत का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही सैंड आर्टिस्ट ने उम्मीद जताई है कि दोनों राष्ट्रों के बीच होने वाली यह अहम बैठक विश्व को शांति की ओर ले जाएगी।