
Sudhir Bhargav
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए गए नए मुख्य सूचना आयुक्त सुधीर भार्गव ने शपथ ग्रहण कर ली है। मंगलवार से उन्होंने औपचारिक तौर पर अपना पद्भार संभाला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुधीर भार्गव को मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में इस शपथ ग्रहण की जानकारी दी गई। बयान के अनुसार, राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भार्गव को पद की शपथ दिलाई। भार्गव पहले से ही सीआईसी में सूचना आयुक्त के तौर पर कार्यरत थे।
पीएम मोदी भी रहे मौजूद
सुधीर भार्गव के शपथ ग्रहण में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली मौजूद रहे। आपको बता दें कि सुधीर भार्गव के अलावा केंद्रीय सूचना आयोग में चार नए सूचना आयुक्तों की भी नियुक्ति की गई है। केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त समेत सूचना आयुक्तों के 11 स्वीकृत पद हैं लेकिन उसे अभी सिर्फ तीन सूचना आयुक्तों के साथ काम करना पड़ रहा था। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि भार्गव जोकि सीआईसी में सूचना आयुक्त हैं, उन्हें आयोग का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।
Published on:
01 Jan 2019 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
