19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया आइडिया लाएं, 30 करोड़ का पुरस्कार जीतें

शिक्षाविद तरूण खन्ना के नेतृत्व वाले इस पैनल का गठन नीति आयोग ने किया था। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shakti Singh

Oct 26, 2015

niti aayog

niti aayog

नई दिल्ली। नीति आयोग के एक पैनल
ने सरकार को सुझाव दिया है कि नए आइडिया पेश करने वाले उद्यमियों को 30 करोड़ रूपए
का नकद पुरस्कार दिया जाए और इसके लिए मुनाफे का 1 फीसदी अलग रखा जाए। शिक्षाविद
तरूण खन्ना के नेतृत्व वाले इस पैनल का गठन नीति आयोग ने किया था। पैनल का काम
इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सुझाव देना और जॉब ग्रोथ को बढ़ाने के लिए उद्यमी के
अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मदद करना है।

पैनल अपनी रिपोर्ट को
अंतिम रिपोर्ट दे रहा है और शीघ्र ही इसे जमा करेगा। रिपोर्ट में इनोवेशन और
उद्यमशीलता को बढ़ाने व अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) और सेल्फ इम्लॉयमेंट एंड टैलेंट
यूटिलाइजेशन (एसईटीयू) को बढ़ावा देने के सुझाव शामिल होंगे। पैनल ने एआईएम और
एसईटीयू के स्ट्रक्चर पर अपना विस्तृत सुझाव दे दिया है जिसमें इसने बताया है कि
भविष्य में इन स्कीमों की क्या गुंजाइश है। पैनल ने एआईएम के तहत इनोवेटिव आइडियाज
के लिए पुरस्कार योजना चलाने के लिए विज्ञान एवं तकनीक मंत्रालय समेत अन्य संबंधित
मंत्रालयों से उनके सुझाव मंगाने को कहा है।

पैनल ने एक निश्चित समयसीमा के
अंदर किसी खास चैलेंज को पूरा करने के लिए 10-30 करोड़ रूपए पुरस्कार की घोषणा कर
देनी चाहिए। पैनल ने यह सुझाव भी दिया है कि एआईएम को पुरस्कार राशि का एक हिस्सा
विजेताओं के प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज के लिए ऑर्डर देने के मकसद से अलग रख देना
चाहिए जिससे कि इ नोवेशन को जीवन प्रदान किया जा सके।


उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें पढऩे के लिए लॉगइन करें up.patrika.com

मध्यप्रदेश की ताजा खबरें पढऩे के लिए लॉगइन करें mp.patrika.com

ये भी पढ़ें

image