
लोकसभा चुनाव: प्रचार के दौरान सनी देओल की गाड़ी हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे BJP नेता
नई दिल्ली। बड़ी खबर पंजाब ( Punjab ) से आ रही है। प्रचार के दौरान गुरदासपुर ( Gurdaspur ) से भाजपा प्रत्याशी और अभिनेता से नेता बने सनी देओल ( Sunny Deol ) की गाड़ी हादसे की शिकार हो गई है। इस घटना में भाजपा नेता बाल-बाल बच गए हैं, उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। लेकिन, इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
गाड़ी का फटा टायर
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के धारीवाल के पास सनी देओल प्रचार के लिए निकले थे। तभी उनकी गाड़ी का टायर फटा और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। गनीमत यह रही है कि वह बाल-बाल बच गए। वहीं, अचानक गाड़ी का ब्रेक लगने से सनी देओल के पीछे चल रही गाड़ी, सनी की गाड़ी से टकराई और गाड़ी के शीशे टूटे गए। फिलहाल, इस घटना को लेकर ज्यादा जानकारी का इंतजार है। लेकिन, थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
आखिरी चरण में गुरदासपुर में है मतदान
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बीच ही सनी देओल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे और उनके शामिल होते ही साफ हो गया था कि वह चुनाव लड़ेंगे। भाजपा में शामिल होते ही पार्टी ने उन्हें गुरदासपुर से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही सनी देओल लगातार गुरदासपुर में प्रचार कर रहे हैं। गुरदासपुर में आखिरी चरण में वोटिंग होगी।
Updated on:
13 May 2019 02:25 pm
Published on:
13 May 2019 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
