30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी लियोन एक बार फिर से विवादों में, इस बार धार्मिक है मामला…पढ़िए पूरी खबर

सनी लियोन एक बार फिर से विवादों में आ गई हैं। वजह है गुजरात में नवरात्रों के उपलक्ष्य में लगें उनके होर्डिंग्स।

2 min read
Google source verification

image

Ravi Gupta

Sep 20, 2017

sunny leone

नई दिल्ली। आज आखिरी श्राद है। कल से नवरात्र शुरु हैं। लेकिन इस बार नवरात्र से पहले कुछ ऐसा हो गया है कि लोगों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया है। वजह है सनी लियोन के पोस्टर जो कि गुजरात के अहमदाबाद शहर में लगे हैं। इस पोस्टर में सनी नियोन मैनफोर्स कॉन्डम का एड का विज्ञापन कर रही हैं। विज्ञापन में मैनफोर्स लोगों को नवरात्रों की शुभकामनाएं दे रहा है। बता दें कि सनी लियोन मैनफोर्स की ब्रैंड एम्बेस्डर हैं। पोस्टर यानी उस होर्डिंग पर गुजराती में लिखा है कि प्ले, लव और नवरात्रि' लेकिन पोस्टर पर मैनफोर्स का नाम है। यह बात हर किसी को पता है कि मैनफोर्स कंपनी किस चीज के लिए फेमस है। हालांकि पोस्टक में कॉन्डम जैसे शब्द का कहीं इस्तेमाल नहीं किया गया है।

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को भेजी लिखित शिकायत
मैनफोर्स द्वारा अपनी ब्रैडिंड की इस प्रमोशन को लोगों की धार्मिक भावनाएं काफी आहत हुई हैं। साथ ही इसके चलते सनी लियोन एक बार फिर से विवादों में आ गई हैं। उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। गुजरात जहां नवरात्र पूजा बेहद शानदार तरीके से की जाती हैं, वहां इस तरह के विज्ञापन लगने से लोग काफी आहत हुए हैं। कुछ संगठनों ने इन पोस्टर्स यानी होर्डिंग्स को हटाने की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को इसकी शिकायत है। उन्होंने रामविलास पासवान को लिखित रूप में शिकायत चिट्ठी भेजी है। इस शिकायती चिट्ठी में कहा गया है कि 'त्योहार के मौके पर गुजरात के ज़्यादातर शहरों में मैनफोर्स के बैनर सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ़ हैं। यह युवा वर्ग को मैनफोर्स कॉन्डम इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। सड़कों पर सनी लियोन के ऐस तरह के विज्ञापन लगाकर मार्केटिंग की बेहूदा रणनीति साबित की जा रही है। हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी के मुताबिक शहर में इस तरह के होर्डिंग्स लगाकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक इन होर्डिंग्स को हटाया नहीं जाएगा हम धरने पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह धरना इसलिए जरूरी है क्योंकि भविष्य में ऐसी कोई इस तरह की हरकत न करें।

सोशल मीडिया पर भी विरोध
इन होर्डिंग्स का विवाद सिर्फ गुजरात में नहीं थमा बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब खिचाई होने लगी। ट्विटर पर लोगों ने ट्वीट के जरिए अपने विचार भी रखे। लोगों ने सोशल मीडिया कहा कि इस तरह का ब्रैंडिग करने बेहद शर्मनाक हरकत है। वहीं एक वेबसाइट की माने तो मना गुजरात में फ़ेस्टिवल सीज़न के समय कॉन्डम्स की मांग में बढ़ोतरी देखी जाती है। अगर आपको लगता है कि ऐसा है, तो हमें भी बताएं।