script

सुप्रीम कोर्ट का टेक्‍नोक्रैट्स को बड़ा झटका, 100% VVPAT मिलान की याचिका खारिज

locationनई दिल्लीPublished: May 21, 2019 02:51:36 pm

सुप्रीम की वैकेशन बेंच ने याचिका को सुनवाई योग्‍य नहीं माना
टेक्‍नोक्रैट्स से कहा अदालत का समय बर्बाद न करें
100 फीसदी EVM और VVPAT का मिलान संभव नहीं

sc

सुप्रीम कोर्ट का टेक्‍नोक्रैट्स को बड़ा झटका, 100% VVPAT मिलान की याचिका की खारिज

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट की एक वैकेशन बेंच ने मंगलवार को एक याचिका पर सुनवाई के दौरान EVM और VVPAT के औचक मिलान को बढ़ाकर 100 फीसदी करने वाली याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने टेक्‍नोक्रैट्स की ओर दायर याचिका पर कहा कि आप न्यूसेंस क्रिएट कर रहे हैं। इससे शीर्ष अदालत का समय बर्बाद होता है।
https://twitter.com/ANI/status/1130706592708550657?ref_src=twsrc%5Etfw
लोकतंत्र का होगा नुकसान

बता दें कि चीफ जस्टिस की पीठ इस मुद्दे पर दायर याचिका पहले ही खारिज कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर इस मामले में दखल दिया तो लोकतंत्र को नुकसान होगा।
लोकसभा चुनावः इन पांच बड़े मुद्दों ने मोदी को दोबारा पहुंचाया जीत की दहलीज पर

CJI ने याची की मंशा पर उठाए थे सवाल

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच सात मई को सुप्रीम कोर्ट में ईवीएम और वीवीपैट की पर्चियों के मिलान को लेकर सुनवाई हुई थी। पिछली सुनवाई में भी विपक्ष की ओर से दाखिल याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। विपक्ष की मांग थी कि 50 फीसदी वीवीपैट पर्चियों की ईवीएम से मिलान का आदेश चुनाव आयोग को दिया जाए। याचिका को खारिज करते हुए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अदालत इस मामले को बार-बार क्यों सुने? सीजेआई ने इस मामले में विपक्षी दलों की मंशा पर भी सवाल उठाए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो