scriptSupreme Court ने महाराष्ट्र सरकार को दिया सख्त संदेश, अर्नब ने की सीबीआई जांच की मांग | Supreme court gives strict message to Maharashtra government, Arnab demands CBI inquiry | Patrika News

Supreme Court ने महाराष्ट्र सरकार को दिया सख्त संदेश, अर्नब ने की सीबीआई जांच की मांग

locationनई दिल्लीPublished: Nov 11, 2020 12:54:09 pm

Submitted by:

Dhirendra

 

न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ बोले – नागरिक अधिकारों की रक्षा हम नहीं करेंगे तो कौन करेगा।
अर्नब के वकील ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

supreme court

नागरिक अधिकारों की रक्षा हम नहीं करेंगे तो कौन करेगा।

नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) के न्यायाधीश चंद्रचूड़ महाराष्ट्र सरकार की कार्यशैली पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि यदि हम एक संवैधानिक अदालत के रूप में कानून सही तरह से लागू नहीं कराएंगे और नागरिकों की स्वतंत्रता की रक्षा नहीं करेंगे तो कौन करेगा? उन्होंने कहा कि अगर किसी राज्य की सरकार व्यक्गित आधार पर किसी के साथ ऐसा करती है तो हम इस बात को गंभीरता लेंगे और जरूरी कदम उठाएंगे। हमारा लोकतंत्र असाधारण रूप से लचीला जरूर है , कमजोर नहीं है।
https://twitter.com/ANI/status/1326413311743840263?ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में अर्णब गोस्वामी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने 9 नवंबर को 2018 के आत्महत्या के एक मामले में अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो