scriptयूपी के पांच शहरों में नहीं लगेगा लॉकडाउन, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक | supreme court hold Highcour order says no lockdown in 5 up cities | Patrika News

यूपी के पांच शहरों में नहीं लगेगा लॉकडाउन, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

Published: Apr 20, 2021 01:50:41 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में लॉकडाउन के हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है। इस मामले में योगी सरकार को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि यदि राज्य सरकार को लगता है कि वह कोरोना महामारी पर काबू कर लेगी तो ठीक है, फिर लॉकडाउन नहीं लगाए।
 

yogi.jpg
नई दिल्ली।

कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की बढ़ती लहर के बीच उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में लॉकडाउन के हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है। इस मामले में योगी सरकार को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि यदि राज्य सरकार को लगता है कि वह कोरोना महामारी पर काबू कर लेगी तो ठीक है, फिर लॉकडाउन नहीं लगाए।
फडणवीस के भतीजे ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कांग्रेस बोली- तुरंत गिरफ्तार करे पुलिस

बता दें कि एक दिन पहले यानी 19 अप्रैल को इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से दिए गए आदेश को उत्तर प्रदेश सरकर ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में जिरह की। बताया जा रहा है कि सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार पर इलाहाबाद हाईकोर्ट को पक्षकार बनाने पर नाराजगी जताई।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट को प्रतिवादी की सूची से हटाया जाए। सुप्रीम कोर्ट के वकील तुषार मेहता ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं। इसके अलावा कई और कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे में हाईकोर्ट का पांच जिलों में लॉकडाउन का फैसला सही नहीं है। इससे प्रशासन को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
फडणवीस के भतीजे ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कांग्रेस बोली- तुरंत गिरफ्तार करे पुलिस

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 19 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और चिकित्सा में बढ़ रही लापरवाही के बाद प्रदेश के पंाच अधिक प्रभावित शहरों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया था। यहां केवल जरूरी सुविधाओं की अनुमति दी गई थी। हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी और गोरखपुर में लॉकडाउन लगाने का निर्देश जारी किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो