फडणवीस के भतीजे ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कांग्रेस बोली- तुरंत गिरफ्तार करे पुलिस
नई दिल्लीPublished: Apr 20, 2021 10:27:09 am
तन्मय की इस पोस्ट के बाद कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने एक ट्वीट के जरिए दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री के कम उम्र के भतीजे ने टीकाकरण कराया। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि अभी जब 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण होना था, तब भाजपा नेता के भतीजे को वैक्सीन आखिर कैसे मिल गई।
नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम एक बार फिर चर्चा में है। इस बार चर्चा की वजह उनके भतीजे तन्मय फडणवीस हैं। दरअसल, तन्मय की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वह कथित रूप से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने का दावा कर रहे हैं।