नई दिल्लीPublished: Apr 20, 2021 07:59:15 pm
Ashutosh Pathak
अमरीका ने अपने नागरिकों से कहा है कि पूरी तरह से टीका लगाए गए यात्रियों को भी कोरोना के नए वैरिएंट और संक्रमण के प्रसार का जोखिम हो सकता है, इसलिए उन्हें भारत में किसी तरह की यात्रा करने से बचना चाहिए।
नई दिल्ली।
देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच अमरीका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। अमरीकी प्रशासन ने नागरिकों को सलाह देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि यात्रियों को भारत की यात्रा करने से बचना चाहिए।