scriptSupreme Court Ordered West Bengal Govt to Implement One nation One Ration Card Scheme | ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- बिना किसी बहाने के लागू करें 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' योजना | Patrika News

ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- बिना किसी बहाने के लागू करें 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' योजना

locationनई दिल्लीPublished: Jun 11, 2021 07:24:23 pm

Submitted by:

Anil Kumar

सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए हैं कि बिना किसी बहाने के जल्द से जल्द केंद्र सरकार की 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना को लागू करें।

supreme_court_of_india.jpg
Supreme Court Ordered West Bengal Govt to Implement One nation One Ration Card Scheme

नई दिल्ली। केंद्र सरकार पूरे देश में गरीबों तक बिना किसी समस्या के राशन पहुंचाने के लिए 'वन नेशन वन राशन कार्ड' की व्यवस्था की है। लेकिन राजनीतिक कारणों से कुछ राज्यों के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसमें से एक पश्चिम बंगाल भी शामिल है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.