
राजीव गांधी के हत्यारे को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारोपी एजी पेरारिवलन को बड़ी राहत दी। सोमवार को सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने मेडिकल ग्राउंड पर पेरारिवलन की पैरोल की अवधि एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। इस मामले की सुनवाई अब जनवरी 2021 में होगी। शीर्ष अदालत पेरारिवलन को इलाज के लिए एक सप्ताह के लिए पैरोल में छूट दी है। शीर्ष अदालत ने तमिलनाडु (Tamilnadu Government ) सरकार से कहा कि जब वह मेडिकल जांच के लिए जाए तो पेरारिवल को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
राज्यपाल के पास लंबित है दया याचिका
बता दें कि राजीव गांधी हत्याकांड में आरोपी पेरारिवलन और अन्य दोषियों की रिहाई के लिए राज्य सरकार की सिफारिश राज्यपाल के पास लंबित है। इससे पहले हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हत्यारे पेरारिवलन की दया याचिका राज्यपाल के पास दो साल से लंबित रहने पर नाराजगी जताई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हम अपने अधिकार क्षेत्र का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं। लेकिन हम इस बात से खुश नहीं हैं कि यह सिफारिश दो साल से लंबित है। कोर्ट ने कहा कि हमें बताया जाए कि कानून और मामले क्या हैं, जो हमें ऐसा करने की अनुमति दे सकते हैं।
Updated on:
23 Nov 2020 02:55 pm
Published on:
23 Nov 2020 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
