
फेसबुक की नई पॉलिसी पर अब चार सप्ताह बाद सुनवाई होगी।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को लोगों की निजता को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। इस मुद्दे पर शीर्ष अदालत ने सख्त रुख का संकेत दिया है। सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने फेसबुक और व्हाट्सएप को नोटिस जारी किया है। साथ ही इस बात का जवाब लिखित में देने को कहा है कि वो लोगों की गोपनीय सूचनाओं पर नजर नहीं रखते। न ही किसी व्यावसायिक व गैर व्यावसायिक मामलों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।
दरअसल, सोमवार को व्हाट्सऐप की नवीनतम गोपनीयता नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने फेसबुक और व्हाट्सऐप से अपना पक्ष लिखित में रखने का आदेश दिया है।
बता दें कि भारत में जनवरी 2021 में फेसबुक ने प्राइवेसी को लेकर नई नीति लागू करने की जानकारी दी थी। फेसबुक की नई नीति लागू होने से लोगों की निजता का उल्लंघन होना तय माना जा रहा था। इसका लोगों ने विरोध किया था। अब शीर्ष अदालत ने इस मामले की सुनवाई चार सप्ताह बाद के लिए मुकर्रर की है।
Updated on:
15 Feb 2021 12:37 pm
Published on:
15 Feb 2021 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
