नई दिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरे वर्षगांठ से चार दिन पहले इस टीम का हिस्सा रहे लांस नायक संदीप सिंह नियंत्रण रेखा के समीप तंगधार सेक्टर में सोमवार को हुई एक मुठभेड़ में शहीद हो गए। उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया गया है, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहादत की खबर सुनते पूरे गुरदासपुर में सन्नाटा पसर गया। सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि बादामी बाग छावनी में, लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. भट्ट, चिनार कॉर्प्स के कमांडर और सभी रैंकों ने गौरवान्वित राष्ट्र की तरफ से शहीद को श्रद्धांजलि दी है।