
Sushil Modi
पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दस दिन के दौरे पर अमरीका जा रहे हैं। वह वहां पर सेहत से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। खबरों के मुताबिक बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 'सेंटर फॉर स्ट्रेटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज वाशिंगटन', अमरीका के अन्तर्गत 'ग्लोबल हेल्थ पॉलिसी' के निमंत्रण पर 10 दिवसीय दौरे पर अमरीका जाएंगे। ये दोनों नेता अपनी अमरीका यात्रा के दौरान वहां स्वास्थ्य क्षेत्र के नीति निर्धारकों, गैर सरकारी संस्थाओं के साथ विमर्श करेंगे। ये दोनों मंत्री मंगलवार को अमरीका रवाना होंगे।
कई मुद्दों पर होगी बात
उपमुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि वॉशिंगटन में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए सुधार का मातृत्व, नवजात शिशु एवं शिशु स्वास्थ्य पर हुए प्रभाव के विषय में अमरीका के स्वास्थ्य क्षेत्र के नीति निर्धारकों, गैर सरकारी संस्थाओं के साथ विमर्श करेंगे। इसके अतिरिक्त सैन फ्रांसिस्को में स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय, एटलांटा में सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल तथा अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कैसर परमानेंट इंटरनेशनल अस्पताल श्रृंखला का भी भ्रमण कर अमरीका की स्वास्थ्य व्यवस्था, नसिर्ंग प्रशिक्षण, दवा की सप्लाई चेन मैनेजमेंट व्यवस्था का अध्ययन करेंगे। इसके साथ विश्व विख्यात गूगल एवं माइक्रोसॉट के मुख्यालय का भी भ्रमण करेंगे। अमरीका में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन तथा केयर (सीएआरई) के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय में शिशु एवं मातृत्व मृत्यु दर, परिवार नियोजन, टीकाकरण का स्वास्थ्य एवं पोषण पर हुए प्रभाव की विस्तृत समीक्षा करेंगे। दौरे के अन्तिम दिन वाशिंगटन में विश्व बैंक द्वारा सम्पोषित जीविका कार्यक्रम की उपलब्धियों की विश्व बैंक के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे।
Published on:
10 Dec 2018 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
