
Sushma Swaraj in parliament
नई दिल्ली: कुलभूषण जाधव की अपनी पत्नी और मां से हुई मुलाकात को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद के दोनों सदनों में राज्यसभा और लोकसभा में पाकिस्तान पर जबर्दस्त काउंटर अटैक किया है। सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की हर शर्मनाक हरकत को सदन में रखा। संसद के दोनों सदन में सुषमा स्वराज का भाषण एक जैसा ही था, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान को जमकर आड़े हाथों लिया। लोकसभा में तो सुषमा के भाषण के दौरान 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' नारे भी लगाए गए।
पाकिस्तान ने झूठा प्रोपेगैंडा फैलाया
सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को उनकी पत्नी और मां से मिलवाने के बाद झूठा प्रोपेगैंड फैला रहा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से की गई बदसलूकी से पूरा देश गुस्से में है। राज्यसभा में पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करने वाले सुषमा स्वराज के बयान का कांग्रेस पार्टी ने भी समर्थन किया है।
सुषमा स्वराज के भाषण की बड़ी बातें-
- कुलभूषण जाधव की अपनी पत्नी और मां हुई मुलाकात दोनों देशों के बीच राजनयिक कोशिशों के बाद हुई थी।
- सुषमा ने कहा कि मुलाकात से पहले दोनों देशों के बीच ये समझौता हुआ था कि इस मुलाकात से मीडिया को दूर रखा जाएगा, लेकिन पाकिस्तान में मीडियाकर्मियों ने कुलभूषम जाधव की मां और पत्नी से बदसलूकी की है।
- सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान के अधिकारियों ने कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को एक विधवा की तरह अपने बेटे से मिलवाया। जब अधिकारियों ने मंगलसूत्र उतारने को कहा तो कुलभूषण की मां ने कहा था कि ये मेरे सुहाग की निशानी है, इसे तो मैनें कभी नहीं उतारा तो उन अधिकारियों ने कहा कि हमें उपर से ऑर्डर है।
- विदेश मंत्री ने बाताय कि अपनी मां और पत्नी को बिना चूड़ी-बिंदी और मंगलसूत्र के देखकर कुलभूषण जाधव ने सबसे पहले अपने पिताजी के बारे में पूछा। उन्हें लगा कि शायद उनकी पीछे से घर में कोई अनहोनी घट गई है। कुलभूषण जाधव ने अपनी मां से पूछा कि बाबा कैसे हैं ?
- सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा शरारत करके दुष्प्राचर किया जा रहा है। पाकिस्तान ने ये कहकर कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के जूते उतरवा लिए थे कि उनमें शायद कोई चिप या रिकॉर्डर हो सकता है लेकिन अगर ऐसा था तो यहां से पाकिस्तान तक 2 फ्लाइट्स की सिक्योरटी में क्यों कुछ नहीं सामने आया। कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी एयर इंडिया एमिरेट्स की फ्लाइट में इस्लामाबाद पहुंची थी।
- इतना ही नहीं जब कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने कुलभूषण से मराठी में बात करनी चाही तो वहां अधिकारियों ने उन्हें रोका, लेकिन जब वो अड़ी रहीं तो उनका इंटरकॉम बंद कर दिया गया। इस दौरान जब भारतीय राजनयिक कुलभूषण की मां और पत्नी के साथ थे उन्हें इस घटनाक्रम की जानकारी नहीं थी, नहीं तो उसी समय उनकी तरफ से आपत्ति दर्जी की जाती।
सुषमा स्वराज के भाषण का कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया। राज्यसभा में सुषमा स्वराज के बयान का कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जाधव के परिवार के साथ पाकिस्तान जो सलूक किया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान की सेना, पाकिस्तान सरकार से देश और देश के लोग सब वाकिफ हैं। पाकिस्तान ने जिस तरह से जाधव के परिवार के साथ सलूक किया है, वो उनका ही नहीं बल्कि देश के 130 करोड़ लोगों का अपमान है। आने वाले समय में पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव की सुरक्षा का भरोसा दिलाना होगा।
पाक मीडिया और अधिकारियों ने की बदसलूकी
आपको बता दें कि 25 दिसंबर को जाधव की मां अवंतिका और पत्नी चेतना ने पाक में उनसे मुलाकात की थी। इस दौरान जाधव और मां-पत्नी के बीच पाक ने कांच की दीवार लगा दी थी। मुलाकात से पहले पाक ने चेतना के जूते तक उतरवा लिए। जूतों में रिकॉर्डिंग चिप लगे होने की आशंका के चलते फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। इसके अलावा उन दोनों का मंगलसूत्र तक पाकिस्तानी अधिकारियों ने उतरवा लिया था, जिसकी बाद में भारत की तरफ से खूब आलोचना हुई थी।
कुलभूषण की मां को कहा 'कातिल की मां'
इसके अलावा एयरपोर्ट और विदेश मंत्रालय के बाहर भी कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ-साथ वहां के मीडिया ने भी बदसलूकी की। इसका एक वीडियो बुधवार को सामने आया, जिसमें जाधव को कातिल बताकर उनसे परेशान करने वाले सवाल पूछे गए। मुलाकात के बाद पाक अधिकारियों ने उन्हें कुछ देर तक विदेश मंत्रालय के आगे जानबूझकर खड़ा रखा। इसी बीच, मीडियाकर्मियों ने चिल्लाकर जाधव की मां अवंतिका से पूछा- ‘अपने कातिल बेटे से मिलने के बाद आपके जज्बात क्या हैं?’ वहीं, जाधव की पत्नी से पूछा- ‘आपके पति ने हजारों बेगुनाह पाकिस्तानियों के खून से होली खेली है। इस पर क्या कहेंगी?’
जूतों की फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है
पाकिस्तानी अधिकारियों ने जाधव की मां और पत्नी के जूते तक उतरवा लिए थे और इसके बाद उन जूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनकी पत्नी और मां से बिंदी, चूड़ियां, मंगलसूत्र तक भी उतरवा लिए थे। बुधवार को पाक ने जाधव की पत्नी के जब्त किए गए जूते फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए। जूतों में धातु की कोई वस्तु लगी होने की बात कही गई है। पाकिस्तान ने आशंका जताई है कि यह मेटल कैमरा या चिप हो सकती है।
Updated on:
28 Dec 2017 01:07 pm
Published on:
28 Dec 2017 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
