30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुषमा स्वराज से शख्स ने टूटी-फूटी अंग्रेजी में मांगी मदद, लोग करने लगे ट्रोल तो विदेश मंत्री ने दिया ऐसा जवाब

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर के जरिए लोगों की मदद करने के लिए लोकप्रिय हैं शख्स को उसकी भाषा पर ट्रोल किए जाने पर विदेश मंत्री की प्रतिक्रिया ने सबका दिल जीत लिया है पहले भी हर हालत में लोगों की मदद करने के लिए तैयार विदेश मंत्री सुषमा की होती रही है तारीफ

2 min read
Google source verification
sushma swaraj

सुषमा स्वराज से शख्स ने टूटी-फूटी अंग्रेजी में मांगी मदद, लोग करने लगे ट्रोल तो विदेश मंत्री ने दिया ऐसा जवाब

नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रीसुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी और एक्शन मोड को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। देश-विदेश के किसी भी कोने से ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मदद की गुहार लगाने वालों को हमेशा से ही स्वराज की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अब एक बार फिर सोशल मीडिया को लेकर ही विदेश मंत्री सुर्खियों में हैं। हालांकि मामला मदद को लेकर ही है, पर थोड़ा अलग है।

टूटी-फूटी अग्रेंजी पर किया जा रहा था ट्रोल

हुआ यूं कि एक यूजर ने ट्विटर पर विदेश मंत्री स्वराज से मदद मांगी। शख्स ने अंग्रेजी में पोस्ट लिखकर अपनी परेशानी बयां की थी। ट्वीट के मुताबिक यह भारतीय शख्स मलेशिया में रह रहा है। उसके एक दोस्त को कुछ मानसिक परेशानी है, जिसके कारण वो उसे भारत भेजना चाह रहा हैं। शख्स ने विदेश मंत्री से इसी मामले में कुछ हस्तक्षेप की मांगी की थी, लेकिन इस पोस्ट में टूटी-फूटी अग्रेंजी भाषा और काफी गलतियां होने के कारण अन्य यूजर ने उसका मजाक बनाने की कोशिश की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वराज ने जो कहा उससे हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

विदेश मंत्री के जवाब ने जीता दिल

दरअसल, दूसरे यूजर ने पीड़ित शख्स के ट्वीट का मजाक बनाते हुए लिखा, 'भाई हिंदी या पंजाबी में ही लिख देता..'। इस पर रिप्लाई करते हुए स्वराज ने कहा, 'इस भाषा में कोई समस्या नहीं है। विदेश मंत्री बनने के बाद मैंने हर तरह के अंग्रेजी उच्चारण और व्याकरण के बारे में सीखा है।' सुषमा स्वराज के इस हौंसला बढ़ानेवाले जवाब ने इंटरनेट पर सभी का दिल जीत लिया है।

आपको बता दें कि विदेश मंत्री पहले भी कई बार इस तरह लोगों की मदद करने के लिए चर्चा में आई हैं। साल 2016 में तो खुद बीमार होने के बावजूद उन्होंने मदद की गुहार लगाने वाले को निराश नहीं किया था। उस वक्त स्वराज किडनी का इलाज कराने के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती थीं। उस दौरान लंदन में फंसे कुंवर बिष्ट नाम के एक भारतीय ने उनसे मदद की मांग की। कुंवर बिष्ट ने ट्वीट में पिता की तबीयत खराब होने के बारे में जानकारी दी थी। जिसके कुछ घंटों बाद ही स्वराज प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, 'लंदन में भारतीय उच्चायोग आपकी मदद करेगा।'