12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात के निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट बर्खास्त

बिना इजाजत डयूटी से लंबे समय तक गैरहाजिर रहने और सरकारी वाहनों का गलत इस्तेमाल करने के चलते भट्ट को वर्ष 2011 मे निलंबित कर दिया गया था

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Aug 19, 2015

Sanjiv Bhatt

Sanjiv Bhatt

गांधीनगर। गुजरात के निलंबित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी संजीव भट्ट को बर्खास्त कर दिया गया है। वह काफी दिनो से निलंबित चल रहे हैं। गुजरात दंगों को लेकर उन्होंने प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला था।

बिना इजाजत डयूटी से लंबे समय तक गैरहाजिर रहने और सरकारी वाहनों का गलत इस्तेमाल करने के चलते भट्ट को वर्ष 2011 मे निलंबित कर दिया गया था। उस समय वह जुनागढ़ में पदस्थापित थे।

भट्ट का दावा है कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं रहती थी, इसलिए वह डयूटी पर नियमित रूप से नहीं जा पाते थे। साथ ही 2002 के दंगों की जांच कर रहे नानावती आयोग के सामने पेश होने के लिए उन्हें कई बार अहमदाबाद भी जाना पड़ता था।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी बर्खास्तगी की कि सिफारिश पिछले साल की थी, जिसपर अब जाकर मुहर लगी। बर्खास्तगी सरकार के उस नोटिस के दो दिनों बाद आई है जिसमें एक विवादास्पद वीडियो के सामने आने के बाद हुई है। 11 मिनट के इस वीडियो में कथित तौर पर भट्ट को एक अंजान महिला के साथ आपत्तिजनक स्थित में दिखाया गया है।

राज्य सरकार ने कहा है कि फॉरेंसिक टेस्ट ने भी शिकायत का समर्थन करते हुए कहा है कि अपने पत्नी के अलावा भट्ट के दूसरी महिला से अवैध संबंध हैं। यह हरकत आईपीएस सेवा के नियमों खिलाफ है।

ये भी पढ़ें

image