
नई दिल्ली। महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली ( Delhi ) और बिहार के अब चंडीगढ़ ( Chandighar )में कोरोना वायरस ( Corona virus ) का संदिग्ध मामला सामने आया है। चीन से लौटे एक 28 वर्षीय व्यक्ति को चंडीगढ़ के कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज के रूप में पीजीआई में एक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
पीजीआई (PGI ) के निदेशक जगत राम ने मीडिया से कहा, 'मरीज को आइसोलेशन वार्ड में निगरानी में रखा गया है। उसके नमूने को पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को भेजा गया है।'जगत राम ने कहा कि वह एक मात्र संदिग्ध मामला है और दो-तीन दिनों में रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी पुष्टि हो सकेगी। बता दें कि मरीज को पीजीआई में तेज बुखार और सिर दर्द के साथ भर्ती कराया गया था।
दिल्ली में सामने आया मामला
दिल्ली में कोरोना वायरल के तीन मामले सामने आने की ख़बर है। तीनों लोगों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल में भेज भी दिया गया है। इससे पहले बिहार में एक स्टीडेंट में कोरोना वायरस के लक्षण देखने को मिले थे। राजस्थान और महाराष्ट्र में भी इसके मामले सामने आए थे।
पूरी दुनिया इस वायरस से प्रभावित
चीन में तो यह वायरल मौत का वायरस बन गया है। लेकिन चीन के बाद धीरे-धीरे यह दुनिया के कई देशों में फैल चुका है। अमरीका ( America ) से लेकर ब्रिटेन ( Britain ) तक दुनिया के तमाम हिस्सों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं।
Updated on:
28 Jan 2020 03:21 pm
Published on:
28 Jan 2020 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
