
नई दिल्ली। हैदराबाद गैंगरेप केस में पुलिस ने दिशा के आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस ने 10 दिन के अंदर ही डॉक्टर दिशा को इंसाफ दिलाते हुए उसी जगह पर चार आरोपियों को मार गिराया है, जहां पर दरिंदों ने उस महिला को जलाया था। इस खबर के आने के बाद हर वो इंसान बहुत खुश है, जो दिशा के आरोपियों के लिए फांसी की मांग कर रहा था। इस बीच राजधानी दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस खबर के आने के बाद खुशी जाहिर की है। हालांकि स्वाति मालीवाल ने अभी अनशन नहीं तोड़ा है।
स्वाति मालीवाल का अनशन रहेगा जारी
उनका कहना है कि जब तक मेरी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक मेरा अनशन जारी रहेगा। स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी से ये अपील की है कि रेप के मामलों में आरोपियों को जरा भी ना बख्शा जाए। कानून को सख्ती से लागू किया जाए। आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल के आमरण अनशन का आज तीसरा दिन है। स्वाति ने इस खबर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें अभी भी अफसोस है कि निर्भया गैंगरेप के आरोपी अभी तक सरकारी मेहमान बनकर रह रहे हैं, आखिर उनको कब फांसी दी जाएगी।
दिशा को मिल गया इंसाफ- स्वाति मालीवाल
एनकाउंटर की खबर पर खुशी जाहिर करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा है कि अब जैसे भी उनको सजा दी गई हो, लेकिन आज दिशा को इंसाफ मिल गया है। इस दौरान स्वाति ने मांग भी की है कि रेप के आरोपियों को 6 महीने के अंदर ही फांसी की सजा देने वाला कानून बनना चाहिए।
इन मांगों को लेकर स्वाति मालीवाल कर रही हैं अनशन
आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल हैदराबाद गैंगरेप केस में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रही हैं। आज उनके अनशन का तीसरा दिन है। स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिख दुष्कर्म मामलों में छह माह के भीतर ही कठोर सजा के प्रावधान की मांग की है। इसके अलावा वो निर्भया के दोषियों की सजा माफ नहीं करने की मांग भी कर रही हैं।
Updated on:
06 Dec 2019 10:15 am
Published on:
06 Dec 2019 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
