
चुनाव से ठीक पहले जामा मस्जिद के शाही इमाम का बड़ा बयान, 'किसी पार्टी को इस बार समर्थन नहीं'
नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी पूरे शबाब पर हैं। पहले चरण के लिए गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। लेकिन, इसी बीच जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में वह कोई अपील जारी नहीं करेंगे और न ही किसी पार्टी का समर्थन करेंगे।
किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं- बुखारी
जामा मस्जिद से शाही इमाम देश के मुस्लिम मतदाताओं से किसी ना किसी पार्टी को समर्थन करने का अपील करते हैं। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं होगा। शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह 2019 लोकसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे। बुखारी ने कहा कि मुस्लिमों को इस बात पर गौर करना होगा कि करीब-करीब कोई भी राजनीतिक पार्टी उनकी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरीं हैं। राजनीतिक पार्टियों की ओर से कई बयान, घोषणा और दावे किए गए लेकिन जब लागू करने की बात आई तो किसी ने कुछ नहीं किया।
'पार्टियां केवल वादे करते हैं'
सच्चर कमेटी की सिफारिशों का जिक्र करते हुए इमाम बुखारी ने कहा कि राजानीतिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक रूप से सबसे पिछड़ा अल्पसंख्यक मुस्लिम ही है। राजनीतिक दलों ने वादे किए कि सामाजिक संरक्षण मुस्लिमों को दिया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी मुस्लिमों के लिए नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ता धार्मिक उन्माद और कट्टरता हमारे देश के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। एक सभ्य समाज में ऐसी परिस्थितियां खतरनाक और चिंतनीय हैं।
Published on:
09 Apr 2019 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
