
Tablighi Jamaat Vulgarity in Gaziabad Hospital
नई दिल्ली। दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में मिले कोरोना संक्रमितों ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है। इनमें से कुछ को गाजियाबाद के एक अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, लेकिन उनकी अजीबो-गरीब हरकतों ने सबकी नाक में दम कर दिया है। बताया जाता है कि तब्लीगी जमात के ज्यादातर लोग आइसोलेशन वार्ड में बिना कपड़ों के घूम रहे हैं। इतना ही नहीं उन पर नर्सों के साथ अश्लील हरकते करने का भी आरोप है। इस सिलसिले में डीएम और एसएसपी से शिकायत की गई है।
गाजियाबाद में जिला सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने तब्लीगी जमात के लोगों की हरकतों से परेशान होकर पुलिस को एक लिखित शिकायत दी है। पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस के संभावित मरीज जो तब्लीगी जमात से ताल्लुक रखते हैं वो वार्ड में बिना कपड़ों के घूमते रहते हैं। साथ ही वे स्टाफ नर्स के सामने अश्लील गाने सुनते हैं और गंदे-गंदे इशारे करते रहते हैं। इसके अलावा वे इलाज करने वाले डॉक्टरों और नर्सों से बीड़ी और सिगरेट की मांग भी कर रहे हैं। वे इलाज कराने में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस सिलसिले में नर्सों और डॉक्टर ने कई बार उनकी कम्प्लेन भी की है। इसी आधार पर ये शिकायत पत्र दिया जा रहा है।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने तब्लीगी जमात के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। मालूम हो कि इससे पहले भी दूसरी जगहों से तब्लीगी जमात के लोगों का नर्सों और डॉक्टरों से बद्त्तमीजी करने का मामला सामने आया था। इसके अलावा तबलीगी गतिविधियों में शामिल पाए गए विदेशी नागरिकों को गृह मंत्रालय ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। साथ ही इन सभी नागरिकों के वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं।
Updated on:
03 Apr 2020 12:08 pm
Published on:
03 Apr 2020 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
