25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेयर ग्रिल्स के शो Men VS Wild में नजर आएंगे रजनीकांत, पीएम मोदी बंटोर चुके सुर्खियां

बेयर ग्रिल्स के शो नजर आएंगे सुपरस्टार रजनीकांत Men vs Wild में करेंगे जिंदगी के लिए संघर्ष कर्नाटक के बांदीपुरा टाइगर रिजर्व में शूट हुआ शो

less than 1 minute read
Google source verification
Men vs Wild show

बेयर ग्रिल्स के साथ कर्नाटक के जंगलों में नजर आएंगे रजनीकांत

नई दिल्ली। पीएम मोदी ( pm modi ) का घने जंगलों में जानवरों के बीच घूमना और फिर जिंदगी के लिए संघर्ष करना आपको याद होगा। नहीं तो हम याद दिला देते हैं बेयर ग्रिल्स ( Bear grylls ) के लोकप्रिय शो Men VS Wild में पीएम मोदी उनके साथ नजर आए थे। खास बात यह है कि अब इस शो में एक और भारतीय जल्द ही आपको नजर आएगा।

ये भारतीय और कोई नहीं तमिल के सुपरस्टार और राजनेता रजनीकांत ( Superstar rajnikanth ) हैं। जी हां रजनीकांत भी बेयर ग्रिल्स के कदमों से कदम मिलाते हुए घने जंगलों में घूमते नजर आएंगे।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम का वायरल हो रहा फोटो, बीजेपी ने भेजा खास तोहफा

अभिनेता से नेता बने रजनीकांत अब इस शो में बेयर ग्रिल्स के साथ शूटिंग करेंगे। जहां पीएम मोदी वाले एपिसोड की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में हुई थी, वहीं तमिल सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत वाले एपिसोड की शूटिंग कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में हो रही है, शूट तो शुरू भी हो गया है।

आपको बता दें कि डिस्कवरी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘Man vs Wild' के बेयर ग्रिल्स की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके शो का ह‍िस्सा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपत‍ि बराक ओबामा से लेकर तमाम मशहूर हॉलीवुड स्टार्स रह चुके हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग