
Tamilnadu: Massive fire at cracker factory, 11 killed so far in accident, PM Modi and Rahul Gandhi express grief
चेन्नई। तमिलनाडु में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से की लोगों की जान चली गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को तमिलनाडु के विरुधुनगर स्थित पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई, जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस हादसे में 11 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और अभी मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
घटना की जानकारी मिलने पर फौरन दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। फिलहाल, आग किस कारण से लगा इसका पता नहीं चल सका है। इसकी जांच की जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना को लेकर दुःख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए लिखा 'तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हुए हैं वे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए प्रशासन काम कर रहा है।'
राहुल गांधी ने भी जताया दुख
बता दें कि इस दर्दनाक हादसे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने राज्य सरकार से सभी पीड़ितों को हर संभव मदद करने की अपील की है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा 'तमिलनाडु के विरुधनगर में पटाखा पीड़ितों के परिवार के प्रति दिल से सांत्वना व्क्त करता हूं। जो लोग अभी भी फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए हैं उसके बारे में सोचना हृदय विदारक है। मैं राज्य सरकार से यह अपली करता हूं कि तुरंत बचाव, मदद और राहत मुहैया कराएं।'
Updated on:
12 Feb 2021 06:44 pm
Published on:
12 Feb 2021 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
