
एमजीआर और जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केरल और तमिलनाडु के दौरे के तहत चेन्नई पहुंच गए हैं। चेन्नई पहुंचने के बाद सबसे पहले एमजीआर और जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने डीआरडीओ द्वारा तैयार स्वदेशी अर्जुन टैंक सेना को सौंपा।
मेट्रो के पहले चरण पर आई 3,770 करोड़ की लागत
इसके साथ ही उन्होंने चेन्नई में मेट्रो की एक्सटेंशन सेवा का भी शुभारंभ कियां उन्होंने चेन्नई में कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया। चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ किया। इस विस्तारित परियोजना को पूरा करने में 3,770 करोड़ रुपए की लागत आई है। ये उत्तरी चेन्नई को हवाईअड्डे और रेलवे स्टेशन से जोड़ेगी।
डीआरडीओ ने तैयार किया स्वदेशी अर्जुन टैंक
पीएम मोदी स्वदेशी अर्जुन टैंक की सलामी ली और उसे सेना को सौंपा। उन्होंने 118 स्वदेशी टैंक सेना को सौंपी है। इससे दो रेजिमेंट बनाया जा सकता है। डीआरडीओ ने अर्जुन मार्क 1ए टैंक तैयार किया है। यह अर्जुन टैंक का एडवांस वर्जन है। रक्षा जानकारों का कहना है कि इससे भारतीय सेना को मजबूती मिलेगी। यह दुनिया की अति आधुनिक टैंक है।
Updated on:
14 Feb 2021 12:40 pm
Published on:
14 Feb 2021 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
