13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tamilnadu : मदुरै जल्लीकट्टू में मची भगदड़,  7 घायल

राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री ने जलीकट्टू को दिखाई थी हरी झंडी। एक अन्य कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी हुए थे शामिल।

less than 1 minute read
Google source verification
jalikatto65.png

जलीकट्टू तमिलनाडु का एक पारंपरिक त्योहार है।

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मदुरै जिले में शुक्रवार को जल्लीकट्टू के दौरान अचानक भगदड़ मच गया। इस दौरान जलीकट्टू में भाग लेने वाले सात लोग घायल हो गए। मदुरै पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पालेमेडू में पारंपरिक बैल पकड़ने के खेल कार्यक्रम के दौरान ये घटना हुई। घायलों को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया।

पालेमेडू में आयोाजत जलीकट्टू में 650 लोगों ने अखाड़े में बैलों को पकड़कर अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए खुद का पंजीकृत करवाया था। तमिलनाडु के राजस्व और आपदा प्रबंधन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आरबी उदयकुमार जलीकट्टू को हरी झंडी दिखाई थी।

बता दें कि पोंगल के अवसर पर आयोजित होने वाला जलीकट्टू तमिलनाडु का एक पारंपरिक खेल है। इसमें एक व्यक्ति को विजेता घोषित किया जाता है। पुरस्कार में साइकिल, नकदी, बर्तन, चांदी के सिक्के और अन्य सामान दिए जाते हैं। शुक्रवार को मुदरै में एक अन्य जलीकट्टू में राहुल गांधी भी शामिल हुए थे।