
Mahamana Express
नई दिल्ली। देश की सबसे हाईटेक ट्रेन महामना एक्सप्रेस के दूसरे फेरे में ही ट्रेन का काफी सारा सामाना चोरी हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को ही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। गुरुवार को जब ट्रेन दिल्ली से बनारस दूसरी यार्ड पहुंची तो उसकी कई टोटियां गायब मिलीं। इसके बाद जब पूरी ट्रेन की तलाशी ली गई तो काफी सारा सामान गायब मिला। यही नहीं जिस सामान को निकाला नहीं जा सका, वह टूटी हालत में मिला।
सफाई कर्मचारियों ने अधिकारियों को बताया कि स्लीपर क्लास और सेकंड एसी से आधा दर्जन टोटियां गायब हैं। इसकी सूचना पर अधिकारियों ने पूरी टे्रन की जांच का आदेश दिया। सूत्रों के मुताबिक, घटिया सोच के लोग शौच के बाद टोटी भी खोल कर ले गए।
ट्रेन जब सफाई के लिए यार्ड पहुंची तो उसकी आधा दर्जन से ज्यादा टोटियां गायब मिलीं। इसके बाद जब पूरी ट्रेन की जांच के आदेश दिए गए। रेलवे बोर्ड महामना एक्सप्रेस को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता, क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं की ट्रेन है।
इससे पहले दिल्ली से बनारस पहली बार 26 जनवरी को महामना एक्सप्रेस 25 मिनट देरी से पहुंची थी। इसकी सूचना पर बोर्ड ने संबंधित अफसरों से जवाब-तलब किया गया, जिसके बाद गुरुवार को दूसरे फेरे में यह ट्रेन समय से 35 मिनट पहले ही पहुंच गई।
Published on:
29 Jan 2016 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
