script

साइकिल से 225 KM का सफर तय कर किसान आंदोलन में पहुंचा अध्यापक

Published: Dec 28, 2020 05:55:19 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

पंजाब के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक मनोज कुमार ने किसानों के समर्थन में साइकिल से 225 किलोमीटर का सफर तय कर दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पहुंचे हैं

farmersrprotest

farmersr protest

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हजारों किसान कड़ाके की सर्दी के बावजूद अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। किसान एक महीने से अधिक समय से धरना दे रहे हैं। हालांकि किसानों का हर कोई अपने तरीके से समर्थन कर रहा है।
सरकार ने फिर से किसानों को बातचीत के लिए बुलाया, 30 दिसंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी

इसी कड़ी में पंजाब के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक मनोज कुमार ने किसानों के समर्थन में साइकिल से 225 किलोमीटर का सफर तय कर दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पहुंचे हैं। मनोज का कहना है कि हम सब को इकट्ठा होना पड़ेगा, यह केवल किसानों का आंदोलन नहीं यह एक लोकहित आंदोलन बन चुका है। बता दें इससे पहले पंजाब के संगरूर से मेघा और जसप्रीत ने भी किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए संगरूर से 225 किलोमीटर साइकिल चलाकर कुंडली बॉर्डर पर पहुंचे थे।

 

ट्रेंडिंग वीडियो