
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। इस बीच महुआ से हमेशा चुनाव लड़ने वाले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इस बार नई सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। सीट बदलने के बारे में बताया जा रहा है कि तेज प्रताप ने परंपरागत सीट से चुनाव न लड़ने का निर्णय अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai ) से सियासी हार के डर से लिया है।
बताया जा रहा है कि अगर तेज प्रताप अपनी पुरानी सीट महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे तो उनकी पत्नी से ऐश्वर्या राय भी चुनावी मैदान में कूद सकती हैं। लालू परिवार की हरकतों से परेशान व उपेक्षित ऐश्वर्या राय ने महुआ से चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर ली है। ऐश्वर्या राय के इस रुख के बाद सभी का अपने अंदाज में मनोरंजन करने वाले तेज प्रताप यादव ने डरकर इस बार महुआ सीट से चुनाव नहीं लड़ने का मन बना लिया है।
जानकारी के मुताबिक इस बार वो महुआ के बदले हसनपुर विधानसभा सीट चुनाव लड़ेंगे। इस बात के लिए उन्होंने अपने पिता लालू यादव से इजाजत भी ले ली हैं। हसनपुर से चुनाव लड़ने के लिए इजाजत लेने वो खुद रिम्स रांची में इलाज करा रहे लालू यादव से मिलने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उन्हें हसनपुर से चुनाव लड़ने की इजाजत लालू यादव ने दे दी है।
बता दें कि तेज प्रताप यादव की शादी तत्कालीन आरजेडी विधायक व अब जेडीयू नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai ) के साथ हुई थी। लेकिन यह रिश्ता लंबा नहीं चला और तेज प्रताप ने 6 महीने के अंदर ही तलाक का मुकदमा (Divorce Case) दायर कर सबों को चौंका दिया था। इस मुद्दे पर उन्होंने पिता लालू यादव, माता राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव सहित किसी की नहीं सुनी।
अदालत में तेज प्रताप की ओर से तलाक को लेकर केस फाइल करने के बाद से दोनों परिवारों के बीच सियासी आंकड़ा छत्तीस का है। तलाक का मुकदमा फिलहाल कोर्ट में लंबित है। बताया जा रहा है कि लालू परिवार से इस अपमान का बदला लेने के लिए ऐश्वर्या राय भी चुनावी मैदान में कूद सकती हैं।
Updated on:
06 Sept 2020 09:00 pm
Published on:
06 Sept 2020 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
