
नहीं बनी बात, तेज प्रताप को अब ऐश्वर्या राय के परिजन देंगे ऐसे जवाब, किया यह बड़ा काम
नई दिल्ली। करीब 25 दिन बीत चुके हैं, लेकिन तेज प्रताप अपने घर नहीं लौटे हैं। कयास लगाया जा रहा था कि 23 नवंबर के बाद वो घर लौट सकते हैं। वहीं, अब कोर्ट की तारीख नजदीक आ चुकी है और 29 नवंबर को सुनवाई होनी है। अब खबर आ रही है कि तेज प्रताप को कोर्ट में जवाब देने के लिए ऐश्वर्या राय के घरवालों ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
तलाक की अर्जी की सर्टिफाइड कॉपी निकलवाई
जानकारी के मुताबिक, ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने भी कोर्ट में ऐश्वर्या के खिलाफ लगाये गये आरोपों के जवाब देने की तैयारी शुरू कर दी है। खबर है कि चंद्रिका राय के परिवार ने पटना के फैमिली कोर्ट से तलाक की अर्जी की सर्टिफाइड कॉपी निकलवा ली है। इसके आधार पर ही जवाब तैयार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले से जुड़े वकीलों की मानें तो मामले में कोर्ट की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को केस रिकॉर्ड को रिपोर्टिंग के लिए पुट अप करा दिया गया है। केस को अब एडमिशन के लिए तैयार किया जाएगा। गुरुवार को ही कोर्ट फैसला करेगी कि इस केस में आगे क्या होगा। इससे साफ स्पष्ट हो गया है कि दोनों परिवार के बीच समझौता नहीं हो सका और तेज प्रताप ऐश्वर्या राय के साथ रहने को तैयार नहीं है।
आखिरकार नहीं मानें तेज प्रताप
गौरतलब है कि तेज प्रताप को मनाने के लिए लगातार कोशिश जार थी। राबड़ी देवी से लेकर भाई तेजस्वी यादव और बहन-बहनोई ने भी उन्हें मनाने की कोशिश की। लेकिन, तेज प्रताप आखिरकार नहीं माने। हालांकि, बीच में यह चर्चा थी कि तेज प्रताप शायद समझौता कर सकते हैं और इसके उन्होंने संकेत भी दिए थे। लेकिन, बात नहीं। इसलिए, अब मजबूरन ऐश्वर्या राय के घरवालों ने भी इस केस का जवाब देने की तैयारी शुरू कर दी है। अब 29 नवंबर को ही पता चलेगा कि आखिरा इस केस का क्या होगा।
Published on:
26 Nov 2018 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
