13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजप्रताप-ऐश्वर्या की शादी में लालू ने तोड़ा था यह वचन, संबंधी के आग्रह के सामने हो गए थे मजबूर

बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप पत्नी ऐश्वर्या को तलाक देने को लेकर चर्चा में हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Nov 03, 2018

Tej pratap yadav

तेजप्रताप-ऐश्वर्या की शादी में लालू ने तोड़ा था यह वचन, संबंधी के आग्रह के सामने हो गए थे मजबूर

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप पत्नी ऐश्वर्या को तलाक देने को लेकर चर्चा में हैं। तेजप्रताप यादव ने शुक्रवार को एश्वर्या से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। तेजप्रताप के तलाक लेने की खबर से बिहार समेत समूचे देश में चर्चा का माहौल है। लोगों को उनके तलाक के पीछे की वजह समझ नहीं आ रही है, वहीं बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही तेजप्रताप और एश्वर्या के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था।

फेसबुक डेटा में हैकर्स की सेंधमारी, बेचे जा रहे यूजर्स के प्राइवेट मैसेज

वहीं, बेटे तेजप्रताप के इस फैसले से लालू यादव खासे परेशान है। बेटे के इस कदम की जानकारी मिलने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने तेजप्रताप से मिलने से भी इंकार कर दिया है। हालांकि खबर तो यहां तक है कि पूरा परिवार तेजप्रताप के इस फैसले से खुश नहीं है। जानकारी के अनुसार बड़े बेटे की शादी लालू यादव ने पूरे अरमान के साथ की थी। यहां तक कि लालू प्रसाद यादव ने परवाह न करते हुए शादी में अपना एक वचन भी तोड़ दिया था। दरअसल, राजद प्रमुख ने कभी गोश्त न खाने की कसम खाई थी। यह वचन लालू यादव ने बेनामी संपत्ति विवाद में घिरने के बाद एक ज्योतिष की सलाह पर दिया था। लेकिन लालू प्रसाद अपने समधियाना के आग्रह को टाल न सके और मछली-भात खाकर उन्होंने अपनी कसम तोड़ डाली।

बिहार: तेजप्रताप की अर्जी में फंस सकता है कानूनी पेंच, एक साल से पहले नहीं ले पाएंगे तलाक

दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने खुद पिछले साल 7 नवंबर को मीडिया के सामने शाकाहार अपनाने की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने गोश्त न खाने को लेकर भगवान शिव शंकर को वचन देने की बात कही थी। बताया जाता है कि शादी में ऐश्वर्या की विदाई के समय उनके समधियाना चंद्रिका राय उनसे मछली-चावल खाने का आग्रह किया और वह उसको टाल न सके। तभी लालू ने अपनी संबंधी के साथ मछली—भात का आनंद उठाया। इस तरह से लालू ने कभी न टूटने वाली अपनी कसम को खुद ही तोड़ दिया।