28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज प्रताप और ऐश्वर्या ने एक दूसरे को पहनाया जयमाल, 10 महीने बाद लालू से मिले नीतीश

पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान जयमाल के लिए बने 20 फीट ऊंचे मंच पर तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या ने एक दूसरे के गले में जयमाल डाल दिया है।

2 min read
Google source verification
tej pratap yadav

नई दिल्ली। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप की शादी कुछ ही देर ऐश्वर्या से होने जा रही है। दुल्हे तेज प्रताप की बारात में शिवगण का रूप धारण किए बड़ी तादात में बाराती शामिल हुए। वेटनरी कॉलेज मैदान जयमाल के लिए बने 20 फीट ऊंचे मंच पर वर-वधू ने एक दूसरे के गले में माला डाला। वर-वधू के माला डालते ही पूरा समारोह स्थल तालियों से गूंज उठा।

10 महीने बाद साथ दिखे लालू-नीतीश
तेज प्रतात की शादी के बहाने 10 महीने बाद लालू और नीतीश की मुलाकात हुई है। जयमाल के बाद बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान , पूर्व सांसद शरद यादव ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव , उनकी पत्नी डिम्पल यादव , पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा , राज्यसभा सांसद रामजेठ मलानी , पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल , पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ ही नीतीश मंत्रिमंडल के कई सदस्यों ने भी वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

शादी स्थल में पर सिर्फ परिवार के लोग होंगे मौजूद
जयमाल के बाद शादी की सारी रस्में वधू ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय के पांच सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर संपन्न होगी। राय के पांच सर्कुलर रोड स्थित आवास पर सिर्फ दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार ही विवाह के दौरान उपस्थित रहेंगे। मीडिया कर्मियों को विवाह में जाने की अनुमति नहीं दी गयी है।

25 हजार लोगों के लिए शाही दावत
बारातियों के लिए शुद्ध शाकाहारी 40 तरह के व्यंजन का इंतजाम किए गए हैं । इस इंतजाम की देखरेख पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने संभाल रखा था। बारातियों के लिए एक सौ अधिक हलवाई लगाए गए थे । लगभग 25 हजार लोगों के खिलाने की व्यवस्था की गई है।

लालू की मौजूदगी में बढ़ी परिवार की खुशियां
बता दें कि विवाह के पहले चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू को छह सप्ताह के लिए मिली सर्शत जमानत ने भी शादी की खुाशियों को बढ़ा दिया है। परिवार, रिश्तेदार एवं राजद समर्थकों की खुशियां बढ़ी नजर आ रही हैं।