29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी भी पत्नी से सुलह के मूड में नहीं हैं तेज प्रताप!, ट्विटर पर लिखा- टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गांठ परि जाए

तेज प्रताप यादव की ओर से दाखिल तलाक केस को सुलझाने में पूरा परिवार लगा हुआ है लेकिन इसी बीच तेज ने कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया है कि परिवार पर मुसिबत और बढ़ती दिख रही है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Nov 23, 2018

Tej pratap yadav

अभी भी पत्नी से सुलह के मूड में नहीं हैं तेज प्रताप!, ट्विटर पर लिखा- टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गांठ परि जाए

नई दिल्ली। आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी देने के बाद से अबतक पटना स्थित अपने आवास नहीं पहुंचे हैं। पूरा परिवार इस कोशिश में जुटा है कि तेज प्रताप घर लौट आएं। लेकिन घर से दूर वे मथुरा के मंदिर में घूमकर भक्ति भाव में लीन हैं। दोनों पक्षों की कोशिशों के बाद भी तेज प्रताप अपने फैसले पर अडिग दिख रहे हैं।

टूटे से फिर ना जुटे...

गुरुवार की आधी रात तेज प्रताप ने एक ट्वीट कर एकबार फिर इस बात के संकेत दिए कि वे ऐश्वर्या के साथ नहीं रहना चाहते हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पर रहीम के दोहे की एक पंक्ति लिखी '...टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गांठ परि जाए'

पीएम मोदी की जाति को लेकर विवादित बयान पर सीपी जोशी ने दी सफाई, बीजेपी बोली-ये भयावह है

दोहे के बहाने दिए संकेत

बता दें कि भक्ति काल के विख्यात कवि रहीम का पूरा दोहा कुछ इस तरह है.. 'रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय। टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ परि जाए'। जिसका अर्थ है कि प्रेम के धागे को तोड़ना नहीं चाहिए। अगर ये धागा एकबार टूट जाता है तो दोबारा नहीं जुड़ सकता। यदि जुड़ भी जाता है को उसमें गांठ पड़ जाती है।

आज संगन स्नान करने जा सकते हैं तेज

खबर है कि तेज प्रताप आज वृंदावन से प्रयागराज जाएंगे। यहां कार्ति पूर्णिमा के अवसर पर के संगम में स्नान करने के बाद पटना लौट जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार की शाम तेजप्रताप यादव ने अपनी मां राबड़ी देवी से फोन पर बातचीत की है। तेजप्रताप यादव ने अपनी मां राबड़ी देवी से कहा है कि वो 23 नवंबर को संगम स्नान करने के बाद पटना चले आएंगे। दो दिन पहले राबड़ी देवी ने भी उम्मीद जताई थी कि उनका बेटा जल्द घर वापस लौट आएगा।

राबड़ी ने कहा था- घर आ रहे हैं तेज

गौरतलब है कि दिल्ली से पटना लौटने पर राबड़ी देवी ने भी कहा था कि तेज प्रताप मेरा बेटा है और वो जल्द मान जाएगा। क्योंकि, दिल्ली में राबड़ी देवी और तेज प्रताप की मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद राबड़ी देवी काफी खुश थी और तेज प्रताप की घर वापसी लेकर काफी आश्वस्त दिखीं थी। इतना ही नहीं इस मुलाकात के बाद तेज प्रताप के बयान में काफी नरमी भी आई थी। कहा यहां तक जा रहा था कि तेज प्रताप तलाक वाले मामले पर एक बार पुनर्विचार कर सकते हैं।