24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काली चप्पल और तिलक लगाकर विधानसभा पहुंचे तेजप्रताप, अब परिवार से भी बनाई दूरी

काली चप्पल और तिलक लगाकर विधानसभा पहुंचे तेजप्रताप, तलाक के सवाल पर दिया ये जवाब

2 min read
Google source verification
tej

काली चप्पल और तिलक लगाकर विधानसभा पहुंचे तेजप्रताप, तलाक के सवाल पर दिया ये जवाब

नई दिल्ली। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तलाक लेने पर अड़े तेजप्रताप ने शुक्रवार को परिवार के सदस्यों से भी दूरी बनाना शुरू कर दी। बिहार विधानसभा में उस वक्त सबकी नजरें टिक गईं, जब विधानसभा सत्र के आखिरी दिन लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सत्र अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और मां राबड़ी देवी से दूरी बनाकर निकल गए।


खास बात यह है कि तेज प्रताप यादव तीन नवंबर को अपनी पत्नी से तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद से ही अपने परिवार से दूरी बनाकर चल रहे हैं। पत्नी ऐश्‍वर्या के साथ तलाक के मामले को लेकर लंबे समय से बिहार से बाहर रह रहे तेजप्रताप यादव इस सत्र में पहली बार शुक्रवार को विधानसभा पहुंचे थे। इस दौरान हर किसी की नजर उन पर ही टिकी रहीं। धोती और कमीज में पहुंचे तेज प्रताप यादव अपनी चीरपरिचित अंदाज में ही नजर आए।

आपको बता दें कि तेज को मनाने के लिए अब परिवार के सदस्य को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। तेज प्रताप की बहन मीसा को उन्हें मनाने का जिम्मा सौंपा गया है। दरअसल तेजप्रताप यादव शुरू से ही मीसा भारती की बात मानते आए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी मीसा उन्हें मनाने में कामयाब होंगी।

विधानसभा सत्र के आखिरी दिन और सत्र में पहली बार पहुंचे तेज प्रताप यादव सदन स्थगित होने पर तुरंत ही निकल गए। हालांकि, निकलने के दौरान तेजप्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। सदन में भाग लेने पहुंचे तो तेज प्रताप का एक अलग ही रंग दिखा।

तेज प्रताप ने काले रंग की चप्पल पहनी थी और माथे पर यू आकार का एक तिलक लगाया था। उन्होंने सदन में हंगामे की वजह से सरकार पर निशाना साधा। तलाक की अर्जी को लेकर जब तेजप्रताप से पत्रकारों ने सवाल किया तो कन्नी काटकर निकल गए। इस अहम सवाल का जवाब देने से कतराते दिखे और आखिर तक कोई जवाब नहीं दिया।