
Telangana: Medak Additional Collector Accused of Accepting Bribe of Rs 1.12 Crore, ACB Raids
मेडक। तेलंगाना के मेडक जिले के अतिरिक्त कलेक्टर पर लाखों रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को अतिरिक्त कलेक्टर गद्दाम नागेश ( Medak Additional Collector Gaddam Nagesh ) के घर पर छापेमारी की है। बुधवार को ही एसीबी के अधिकारियों ने किसर तहसीलदार नागराजू को भी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। नागराजू पर एक जमीन मालिक से 1.10 करोड़ रुपये लेने का आरोप है।
वहीं गद्दाम नागेश पर मेडक जिले के नरसापुर गांव के एक किसान से एक जमीन के टुकड़े के बदले 1.12 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसीबी की टीम बुधवार सुबह मेडक शहर स्थित माचवराम के सरकारी आवास पर पहुंची और गद्दाम नागेश के घर पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि अतिरिक्त कलेक्टर गद्दाम नागेश के साथ 12 अन्य राजस्व अधिकारी भी शामिल हैं। एसीबी के अधिकारी सुबह से ही सभी के घरों में एक साथ तलाशी अभियान चला रहे हैं।
किसान की शिकायत के बाद की छापेमारी
छापेमारी के दौरान गद्दाम नागेश के घर पर मीडिया से बात करते हुए संगारेड्डी एसीबी डीएसपी सूर्यनारायण ने कहा कि वे किसान की जानकारी के बाद छापेमारी शुरू की है। उन्होंने कहा कि सभी विवरणों का खुलासा शाम 6 बजे तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एक आदमी जिसने नरसापुर मंडल में अपनी 112 एकड़ जमीन के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के लिए मेडक के अतिरिक्त कलेक्टर से संपर्क किया था। इसपर अतिरिक्त कलेक्टर की तरफ से एनओसी जारी करने के लिए रिश्वत के रूप में 1.12 करोड़ रुपये मांगे गए। सूर्यनारायण ने बताया कि जब उन्हें रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली तो तुरंत एक मामला दर्ज किया और अदालत से वारंट भी हासिल किया। आज राजस्व अधिकारी उसके (गद्दाम नागेश) घरों और संपत्तियों की तलाशी ले रहे हैं। सभी दस्तावेजों को जमा किया जा रहा है और तलाशी अभियान जारी है।
बता दें कि ग्रुप- II कैडर के अधिकारी गद्दाम नागेश ने तेलंगाना के कई मंडलों में तहसीलदार और निजामाबाद जिले के आरडीओ के रूप में काम किया है। राज्य सरकार ने पिछले फरवरी को संयुक्त कलेक्टर के पद को बदलते हुए दो नए अतिरिक्त क्लेक्टर पद सृजित किया गया था, जिसके बाद से वे मेडक जिले के वे अंतिम संयुक्त कलेक्टर हैं।
Updated on:
09 Sept 2020 04:58 pm
Published on:
09 Sept 2020 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
